घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। पूर्व फौजी भीमसेन राजपूत शराब पीकर आए दिन हंगामा किया करता है। बीती रात वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। भतीजा रामगोपाल से भी झगड़ा करने लगा। इसी बीच में लाइसेंसी राइफल से रामगोपाल को गोली मार दी। परिजन रामपाल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Weather alert: IMD की चेतावनी भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
सूचना पाकर मौके पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक परिजनों से बातचीत की। सीओ ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में सनसनी है। मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।