ट्रेन की बोगी में कोई सवारी नहीं थी फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के आने का समय लगभग रात 11.30 बजे का है। बीती रात पैसेंजर ट्रेन लगभग 15 मिनट लेट थी। ट्रेन जब हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट गेट 158 के पास पंहुची तो उसमें भीषण आग की लपटें निकलने लगी। ट्रेन के डिब्बे में आग लगी देखकर ड्राइवर और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए आग लगे डिब्बे को तुरंत ट्रेन से काट कर अलग कर दिया। गनीमत यह रही कि ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी, उसमें कोई सवारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें
Winter Vacation in School : स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगी सर्दियों की छुट्टियां, इस माह में मिलेगी सबसे अधिक छुट्टी
विकराल रुप देख ड्राइवर ने खड़ी की ट्रेन इसके बाद रेलकर्मियों के पास मौजूद अग्निशामक यंत्र की मदद से पहले आग बुझाने की कोशिश की गईं, पर आग का विकराल रुप देख कर ड्राइवर ने ट्रेन खड़ी करके अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व रेलवे आधिकारी मौके पर आ गए। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद जले हुए डिब्बे को फर्रुखाबाद लाया गया है। यह भी पढ़ें