फर्रुखाबाद

Farrukhabad Islamic flag on independence day: दो युवक मोटरसाइकिल पर लेकर निकले

Farrukhabad Islamic flag independence day police action फर्रुखाबाद में स्वतंत्रता दिवस के दिन इस्लामिक झंडा लहराने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को खोज निकाला।

फर्रुखाबादOct 29, 2024 / 08:56 pm

Narendra Awasthi

Farrukhabad Islamic flag independence day police action उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इस्लामिक झंडा फहराये जाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें एक मोटरसाइकिल में दो युवक दिखाई पड़ रहे हैं। एक युवक के हाथ में एक झंडा है। जिसे इस्लामिक झंडा बताया जा रहा है। बातचीत के दौरान युवक ने इस्लामी झंडे के विषय में जानकारी दी। घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के पटवन गली का है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या के बाद कन्नौज: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान, मोइन खान के बाद नवाब यादव, सपा का असली चरित्र

क्या कहती है पुलिस?

Farrukhabad Islamic flag independence day police action इस संबंध में कायमगंज थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार को खोजा गया है। दोनों युवकों ने अपना नाम अलीशान पुत्र आफताब खान और जीशान पुत्र भूरे निवासी गण चिलौली पठान कोतवाली कायमगंज बताया है। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के लिए उन्होंने झंडा लिया था। जिसे सिलवाने के लिए ले गए थे।‌ उसे लेकर वापस आ रहे थे। झंडा कब्जे में ले लिया गया है। किसी द्वेष भावना से झंडा फहराया जाने का मामला सामने नहीं आया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / Farrukhabad Islamic flag on independence day: दो युवक मोटरसाइकिल पर लेकर निकले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.