फर्रुखाबाद

300 साल पुराने मंदिर का कब्जा हटाने के बाद शुरू हुई पूजा अर्चना, की गई, शिवलिंग की स्थापना

फर्रुखाबाद में करीब 300 साल पुराने मंदिर को कब्जा मुक्त करा कर आज शिवलिंग की स्थापना करवाई गई‌। मंत्रों के बीच भोले बाबा का श्रृंगार किया गया। उनकी पूजा अर्चना की गई।

फर्रुखाबादDec 30, 2024 / 10:53 pm

Narendra Awasthi

फर्रुखाबाद में भूसे के ढेर में मिले शिवालय के अंदर आज भी विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास के नेतृत्व में जलाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर एलआईयू की टीम भी मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर की साफ सफाई से हुई। इसके बाद शिवलिंग की स्थापना की गई। कार्यक्रम में हिंदू महासभा के अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। शिवालय मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में स्थित है। जो लगभग 300 साल पुराना बताया जाता है।

यह भी पढ़ें

पुलिस फोर्स ना मिलने के कारण बंद मंदिर को खोलने की योजना में ब्रेक, मेयर बोली- अभियान जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश के फर ना क्षेत्र के माधौपुर गांव में बीते शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के नेतृत्व में शिवालय की खोज हुई। नंदी के ऊपर लकड़ी के टुकड़े रखे गए थे। इसके बाद शिवलिंग की खोज हुई तो भूसे के ढेर में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले। मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची मऊ दरवाजा थाना पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके की स्थिति को देखा। शिवालय को कब्जा मुक्त कराया गया और मौके की साफ सफाई की गई।

सोमवती अमावस्या पर शिवलिंग की स्थापना

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज शिवालय पहुंचेऋ जहां उन्होंने अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ शिवलिंग की स्थापना करवाई। आज सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या भी है। शुभ मुहूर्त पर शिवलिंग की स्थापना की गई। इसके साथ ही जलाभिषेक के बाद दूध, दही, शहद, पंचामृत्र से भोले बाबा का अभिषेक किया गया। भोले बाबा का श्रृंगार करते हुए वस्त्र पहनाया गया। मंत्रोच्चारण के बीच भोले बाबा की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सहित कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / 300 साल पुराने मंदिर का कब्जा हटाने के बाद शुरू हुई पूजा अर्चना, की गई, शिवलिंग की स्थापना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.