फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में 18 और 15 साल की सहेलियां की मौत का मामला: दो युवकों का हाथ

Farrukhabad 18 and 15 year friends death case फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के शव 27 अगस्त को फांसी के फंदे से लटके मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर परिजन सवाल उठा रहे थे। पुलिस ने दोनों ही मृतक परिजनों से गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस घटना की तह तक पहुंची है।

फर्रुखाबादAug 30, 2024 / 08:52 am

Narendra Awasthi

Farrukhabad 18 and 15 year friends death case उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 15 और 18 साल की दो सहेलियां के शव बीते 27 अगस्त की सुबह पेड़ पर लटके मिले थे। घटना के समय दोनों सहेलियां जन्माष्टमी देखने की बात कह कर घर से निकली थी। शव दो दुपट्टे को एक साथ बांधकर बनाए गए फांसी के फंदे से लटका था। प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव ने मामले को कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा था। मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनसे पूछताछ भी हुई है‌। आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। घटना कायमगंज थाना क्षेत्र की है
यह भी पढ़ें

एक की उम्र 18 और दूसरे की 15 साल, एक ही दुपट्टे से लटकी मिली, जानते हैं एसपी ने क्या कहा?

Farrukhabad 18 and 15 year friends death case कायमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सहेलियां जन्माष्टमी मेला देखने के लिए 26 अगस्त को घर से निकली थी। 27 अगस्त को दोनों के शव दुपट्टे से लटके मिले थे। मौके पर मोबाइल फोन और एक सिम भी मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में चोट के निशान नहीं मिले थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल

Farrukhabad 18 and 15 year friends death case पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर परिवार के सदस्य सवाल उठा रहे थे। उनका कहना था कि शरीर में खरोंच और कई निशान थे। पोस्टमार्टम में इसके विषय में नहीं बताया गया। परिजन सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे थे। परिजनों की नाराजगी के बाद विपक्षी पार्टियों ने भी मामले में बयान बाजी शुरू की।
बीएनएस की धारा 180 में मुकदमा दर्ज

Farrukhabad 18 and 15 year friends death case पुलिस ने परिजनों से गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद प्रेम संबंधों की जानकारी मिली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।‌ परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों सहेलियों का प्रेम संबंध दो युवकों से चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने दीपक और पवन से पूछताछ की। जिनके खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।‌ आज घटना का खुलासा हो सकता है। ‌यह आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद में 18 और 15 साल की सहेलियां की मौत का मामला: दो युवकों का हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.