फर्रुखाबाद

डीएम-एसपी के मना करने के बाद भी, यहां हुआ अश्लील डांस, पुलिसवालों ने जमकर लगाए ठुमके

रामलीला कमेटी के लोग मूकदर्शक बने रहे और कैमरे से बचते नजर आये…

फर्रुखाबादOct 24, 2018 / 02:43 pm

नितिन श्रीवास्तव

डीएम-एसपी के मना करने के बाद भी, यहां हुआ अश्लील डांस, पुलिसवालों ने जमकर लगाए ठुमके

फर्रुखाबाद. रावण वध के बाद भगवान राम की विजय यात्रा का जश्न और उसके बाद राम-भरत मिलाप हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भरत मिलाप के बाद बार-बालाओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस-प्रशासन ने भी अश्लील डांस का जमकर मजा लिया।
 

डीएम-एसपी ने की पूजा

जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने कमाल शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और भगवान राम की आरती की। हिंदूृ-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना भरत मिलाप कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। देर रात राम-भरत मिलाप लीला का मंचन श्री रामलीला कमेटी की तरफ से किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में ब्रम्ह देव की पूजा अर्चना की। इसके बाद थाने के बाहर कमालशाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और फिर भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और अंगद की आरती उतारी।
 

 

 

जमकर हुआ अश्लील डांस

एक तरफ तो थाने के गेट पर उर्स कमेटी की तरफ से कव्वाली तो चौराहे पर रामलीला कमेटी की तरफ से भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामलीला कमेटी ने बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस करवाया। बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं राम और भरत मिलाप में अश्लील डांस कर ठुमके लगवाने के सवाल पर रामलीला कमेटी के लोग मूकदर्शक बने रहे और कैमरे से बचते नजर आये। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस-प्रशासन ने भी अश्लील डांस पर जमकर ठुमके लगाए।
 

होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं इस मुद्दे पर बात करने पर एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि अगर मना करने के बाबजूद अश्लील नृत्य कराया गया और हमारी फोर्स भी उनको रोकने की जगह डांस का लुत्फ उठा रही तो एसओ से जबाब तलब किया जायेगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आयोजकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
 

Hindi News / Farrukhabad / डीएम-एसपी के मना करने के बाद भी, यहां हुआ अश्लील डांस, पुलिसवालों ने जमकर लगाए ठुमके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.