फैजाबाद

सीएम योगी की अयोध्या दीपावली को एक बार फिर सबके जेहन में ताज़ा करेगा ये आयोजन

फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है अभिनव प्रयोग

फैजाबादDec 14, 2017 / 10:52 am

अनूप कुमार

Ayodhya Ki Diwali

फैजाबाद . बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में दीपावली के मौके आयोजित हुए भगवान श्री राम के राज्याभिषेक और दिव्य दीपावली की सुनहरी यादों को चिर काल तक संजोये रखने और इस आयोजन की भव्यता को अलग अलग अंदाज़ में एक बार फिर पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त प्रयास से एक दिलचस्प प्रयोग किया जायेगा, इसके लिए अवध विश्वविद्यालय अयोध्या शोध संस्थान दिव्य दीपोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराने जा रहा है, इस प्रतियोगिता में विजयी 16 प्रतिभागियों को 155000 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे,इस भव्य आयोजन की सभी तस्वीरें अवध विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी dipotsavphoto.ass.rmlau@gmail.com पर भेजे जाएंगे और यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक ऑनलाइन चलेगी.बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 अक्टूबर को अयोध्या में छोटी दीपावली के दिन दिव्य दीपोत्सव मनाया था जिसको भव्यता देने के लिए पूरी सरकार अयोध्या पहुंच गई थी,

फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है अभिनव प्रयोग

अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या शोध संस्थान एक फोटो ग्राफी प्रतियोगिता कराने जा रही है जिसमें 18 अक्टूबर को हुए दिव्य दीपोत्सव की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रेस मीडिया फोटोग्राफर व शौकिया फोटोग्राफर अपनी फोटो अवध विश्वविद्यालय के मेल पर dipotsavphoto.ass.rmlau@gmail.com भेज सकते हैं यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर की मध्यरात्रि चलती रहेगी और इसका पुरस्कार वितरण राशि 155000 रुपए की होगी जो 14 जनवरी 2018 को राम की पैड़ी पर पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा, प्रथम पुरस्कार के रुप में एक विजय प्रतिभागी को ₹25000 द्वितीय पुरस्कार दो विजय प्रतिभागी को 15-15 हज़ार तृतीय पुरस्कार 3 विजयी प्रतिभागी को 10-10हज़ार व चौथा सांत्वना पुरस्कार 10 विजयी प्रतिभागियों को 7-7 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेस फोटो ग्राफर्स के साथ शैकिया फोटो ग्राफर्स को आमंत्रित किया गया है . अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने बताया कि इस आयोजन को अलग अलग नज़रों से आम जनमानस को दिखाने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है जिस से उस भव्य आयोजन की वो तस्वीरें भी सामने आ सकें जो नहीं आ पायी हैं और इस आयोजन के माध्यम से फोटो ग्राफी के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को उभरने का मौक़ा मिलेगा .

Hindi News / Faizabad / सीएम योगी की अयोध्या दीपावली को एक बार फिर सबके जेहन में ताज़ा करेगा ये आयोजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.