पूरी दुनिया के लिए मिसाल है फैजाबाद की गंगा जमुनी तहज़ीब रविवार की सुबह बेहद गमजदा माहौल में फैजाबाद चौक इलाके से कर्बला को जाने के लिए ताजियों का जुलूस निकला या हुसैन की सदाओं के बीच दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए मुस्लिम युवाओं ने तिरंगे झंडे लहराते हुए अपने पर्व को मनाया इस मौके पर स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से के साथ जुटा रहा और पहले से तय किए गए समय के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मां भगवती की विसर्जन शोभायात्रा के लिए निर्धारित समय पर मोहर्रम का जुलूस निकालकर कर्बला की ओर रवाना कर दिया . जिससे मां भगवती की विशाल विसर्जन शोभायात्रा के लिए मार्ग भी खाली हो गया जिस पर दोपहर बारह बजे के बाद माँ जगत जननी की विशाल विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी . दोनों संप्रदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम का जो संदेश दिया है वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है .बताते चलें कि फैजाबाद में शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम के मौके पर ताजियों को सुपर्दे ख़ाक करने के लिए कर्बला तक जुलूस निकाला जाता है यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा और फैजाबाद के चौक ,रीड गंज ,साहब गंज ,अमानीगंज होते हुए बेहद गमगीन माहौल में कर्बला की सरजमी की तरफ रवाना हुआ