फैजाबाद

देश की एक बड़ी पार्टी यूपी को चार टुकड़ों में बांटने के लिए करने जा रही है आन्दोलन

आबादी के लिहाज से देखें तो दुनिया के पांचवे सबसे बड़े राज्य की व्यवस्था चला पाना एक सरकार के बस की बात नही

फैजाबादOct 04, 2018 / 05:33 pm

अनूप कुमार

देश की एक बड़ी पार्टी यूपी को चार टुकड़ों में बांटने के लिए करने जा रही है आन्दोलन

फैजाबाद : पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में एक बड़े आन्दोलन की भूमिका तय कर ली है | आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि डीजल पेट्रोल कीमतों में को रही दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । केंद्र व प्रदेश सरकार बैट में कमी करके आम आदमी को राहत दे सकती है लेकिन दोनों सरकारें आंकड़ों का खेल खेल रही है जिस कारण आम आदमी की जेब रोज कट रही है सभाजीत सिंह ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की आवश्यकता के रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है सरकार महंगाई रोकने के बजाय जुमलेबाजी कर रही है उन्होंने कहा कि विकास बेहतर प्रशासन के लिए उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए ।आप के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य है और आबादी के लिहाज से देखें तो इसे दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा राज्य माना जा सकता है. इतने बड़े सूबे का असल मायने में विकास कर पाना अब व्यावहारिक दृष्टि से दूभर है.चार हिस्सों में बांटने के लिए जल्द शुरू करेगी आंदोलन उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर है. वह उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की हिमायत करती है और वह इस मांग को लेकर आंदोलन भी करेगी.
आबादी के लिहाज से देखें तो दुनिया के पांचवे सबसे बड़े राज्य की व्यवस्था चला पाना एक सरकार के बस की बात नही

आप प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा क़ि बुंदेलखण्ड , पूर्वांचल ,अवध और पश्चिमी क्षेत्र के लोग अपने लिये अलग राज्य की मांग अर्से से कर रहे हैं. यह जनभावना का सवाल है. पार्टियों को इस पर गम्भीरता से सोचना चाहिये उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना कि कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये छोटे राज्यों का गठन जरूरी है. अभी उत्तर प्रदेश की हालत देखिये. मैं पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर चीजों को देख रहा हूं. जर्जर कानून-व्यवस्था होने और विकास की अनदेखी के कारण स्कूल, सड़क और अस्पताल नहीं बन पा रहे हैं. सोनभद्र सबसे ज्यादा राजस्व देता है, मगर वहां के हालात देखिये। पूर्वांचल की हालत देख लीजिये. उत्तर प्रदेश चार राज्यों में बंट जाएगा तो अच्छा रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि अजित सिंह भी कर चुके हैं ‘हरित प्रदेश‘ की मांग वैसे, पहले भी उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन की मांगें होती रही हैं, मगर ज्यादातर दलों के लिये यह सियासी सहूलियत का मामला कभी नहीं रहा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री चैधरी अजित सिंह कई बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को मिलाकर ‘हरित प्रदेश‘ बनाने की मांग कर चुके हैं उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग तो कई बार उठ चुकी है, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम बसपा अध्यक्ष मायावती की सरकार ने ही उठाया था. नवम्बर 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने राज्य विधानसभा में उत्तर प्रदेश को चार राज्यों पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था.।

Hindi News / Faizabad / देश की एक बड़ी पार्टी यूपी को चार टुकड़ों में बांटने के लिए करने जा रही है आन्दोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.