सावन के प्रारंभ के साथ शुरू हुई कांवर यात्रा
सावन के पहले दिन पर रामनगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में कांवरिया भक्तों का समूह नजर आया. यह सभी कांवरिया माँ सरयू में स्नान कर अयोध्या के पवित्र स्थान नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर अयोध्या के अन्य प्रमुख मठ-मंदिरों में शिवभक्तो ने पूजा पाठ किया तथा उसके बाद कांवर को लेकर अन्य स्थान पर जल चढाने के लिए भगवान शिव के घोष के साथ सैकड़ो की संख्या में निकल पड़े. यह कांवर यात्रा आज से शुरू होकर और भव्य रूप में श्रावण माह के तेरस तिथि तक चलेगा वहीं कांवरिया यात्रा को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है. सरयू घाट से लेकर अन्य जिलो में जाने वाले मार्गो पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है. तथा इस कांवर यात्रा को सम्पूर्ण रूप से संपन कराने के लिए गोंडा बस्ती व अम्बेडकरनगर व बाराबंकी जिले के माध्यम से भी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम कराया गया है
पांच व छ अगस्त को काँवरियो की होगी भारी भीड़ रामनगरी अयोध्या में श्रावण माह के 5 और 6 अगस्त को काँवरियो से पटी रहेगी जो कि अयोध्या के आसपास के जिलों गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी आदि दर्जनों स्थानों से कांवरियों की टोलियां प्रमुख शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए सरयू जल लेने पहुंचती हैं। ये भक्त सरयू जल लेकर बस्ती स्थित भदेश्वरनाथ, संतकबीरनगर स्थित कामेश्वरनाथ और बिहार के बैजनाथ धाम, अम्बेडकरनगर के शिवबाबा तथा गोंडा में स्थित पृथ्वीनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं.