फैजाबाद जिला अस्पताल में सिर्फ हो रहा है सर्दी जुखाम बुखार का इलाज गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज प्राइवेट अस्पताल की शरण लेने को मजबूर फैजाबाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल कुछ ऐसा है कि यहाँ आने वाले मरीज और दुर्घटना में घायल लोग ये मान कर चलते हैं कि जिंदगी जितनी है उतनी जिएंगे क्यूँ कि न दवाओं का भरोसा और ना डॉक्टर का ,चलिए हम आपको दिखाते हैं फैज़ाबाद जिला अस्पताल का नजारा सबसे पहले देखिए कमरे के दरवाजे पर बोर्ड लगा है जहां लिखा है रैबीज से बचाव का इंजेक्शन नहीं है, दर्जनों मरीज जिन्हें डाग या बन्दर ने काट रखा है और ये लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं 3 दिन से 1 हफ्ते से 10 दिन से लेकिन उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है . जरा ध्यान से देखिए दवा बांटने वाली खिड़की पर मरीज और उनके तीमारदार तो है लेकिन जरूरत की दवाएं मौजूद नहीं है, दवाएं है भी तो जनरल दवाएं जो सर्दी जुकाम और बुखार की होती है अगर आपको कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो इसकी दवा जिला अस्पताल में मौजूद नहीं है और ना ही यहां के सीएमएस स्थानीय स्तर पर इन दवाओं को खरीद रहे हैं इस से मरीजों का बेहतर इलाज हो सके. अब जरा नजारा एक्सरे रूम का भी देखिए एक्सरे कराने के लिए मरीजों की लाइन लगी है लेकिन एक्सरे प्लेट है ही नहीं,अब आप ज़रा आप सोचिए जब अस्पताल में एक्स रे प्लेट नहीं है तो मरीजों का एक्सरे होगा कैसे अहम् सवाल ये है कि जब आवश्यक दवाओं के अभाव में जब जिला अस्पताल खुद बीमार हो गया हो तो वो लोगो की बीमारी कैसे दूर करेगा .