scriptशहीद अशफाक के बलिदान दिवस पर माटी रतन सम्मान से नवाजी गई तीन प्रमुख हस्तियां | Ashfaqullah Khan Memorial Shaheed Shodh Sansthan Mati Ratan Samman program in Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

शहीद अशफाक के बलिदान दिवस पर माटी रतन सम्मान से नवाजी गई तीन प्रमुख हस्तियां

शहीद अशफाकउल्लाह खा की शहादत दिवस के मौके पर 1998 से अनवरत दिया जा रहा है माटी रतन सम्मान

फैजाबादDec 19, 2016 / 04:45 pm

अनूप कुमार

Matiratan Samman 2016

Mati ratan Samman 2016

फ़ैज़ाबाद । शहीदे वतन अशफाकउल्ला खान की शहादत की 90 वी वर्षगांठ के मौके पर अशफाक उल्ला खान मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से माटी रतन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शहीदे आजम अशफाकउल्ला खां के शहादत स्थल पर किया गया फैजाबाद मंडल कारागार परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रोफेसर डॉ. कपिलदेव मिश्र एवं असम के रिटायर मुख्य न्यायाधीश आईएम कुद्दूसी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल रहे |
Mati Ratan Samman

इन्हें दिया गया माटी रतन सम्मान

सत्र 2016 का माटी रतन सम्मान जिन प्रमुख हस्तियों को दिया गया उनमें मशहूर साहित्यकार डॉ विजय बहादुर सिंह को आधुनिक हिंदी के विकास में अपनी सृजनात्मक आलोचना से उल्लेखनीय योगदान के लिए माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया । वही समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए डॉ शारिब रुदौलवी को यह सम्मान दिया गया खेल जगत में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रमुख चेहरा रहे ज्ञानेंद्र कुमार पांडे को माटी रतन सम्मान से नवाजा गया उन्हें यह सम्मान 18 वर्ष के प्रथम श्रेणी के कैरियर में 5000 से अधिक रन बनाने और 150 से अधिक विकेट लेने के लिए दिया गया ।
Mati Ratan samman 2016

इन्हें मिल चुका है माटी रतन सम्मान

बीते 17 वर्षों में हर वर्ष परंपरागत रुप से आयोजित होने वाले माटी रतन सम्मान समारोह में अभी तक डॉ वजाहत हुसैन रिजवी,आशीष गौतम,डॉ दूधनाथ सिंह,शीतला सिंह,डॉ सुधाकर अदीब ,मोहम्मद शरीफ,वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह,फजले इमाम,शायर रफीक सादानी,डॉ नवाज देवबंदी,प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर,डॉ विद्या बिंदु सिंह,अनवर जलालपुरी,लोक गायक बालेश्वर यादव ,अपर्णा बिष्ट यादव,अष्टभुजा शुक्ला,अरुणिमा सिन्हा,बेकल उत्साही,मुनव्वर राणा और आदम गोंडवी को अभी तक माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
Mati ratan Samman

शहीद अशफाकउल्लाह खा की शहादत दिवस के मौके पर 1998 से अनवरत दिया जा रहा है माटी रतन सम्मान

शहीद अशफाकउल्लाह खा मेमोरियल शोध संस्थान के निदेशक सूर्य कांत पांडे ने बताया शहीदे वतन अशफाकउल्ला खां के शहादत दिवस के मौके पर साल 1998 में माटी रतन सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अनवरत आयोजन को 17 वर्ष पूरे हो चुके हैं हर वर्ष समाज के विभिन्न वर्गों से बेहतर काम करने वाले लोगों को माटी रतन सम्मान से नवाजा जाता है इस कार्यक्रम के जरिए शहीद अशफाक उल्ला खां की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया जाता है । कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े प्रमुख लोगों में संस्थान के अध्यक्ष सैयद आफताब रजा रिजवी,स्वप्निल श्रीवास्तव वरिष्ठ अतिथियों में शीतला सिंह,मोहम्मद शरीफ सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे । 

Hindi News / Faizabad / शहीद अशफाक के बलिदान दिवस पर माटी रतन सम्मान से नवाजी गई तीन प्रमुख हस्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो