Vegetable Price Hike: महंगी हुई भिंडी-टमाटर
200-250 रुपए कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 400-450 रुपए कैरेट पहुंच गया है। वहीं, अदरक 110 से 130 रुपए थोक में प्रतिकिलो बिक रहा है। बाजारों में टमाटर 40 रुपए किलो, गोभी 80 रुपए, बैगन 30 रुपए, परवल 70-80 रुपए और भिंडी 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास राव रेड्डी ने बताया कि अभी सब्जी की कीमत में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। (Vegetable Price Hike) छत्तीसगढ़ के बैंगन, लौकी व खीरा की मांग सबसे ज्यादा यूपी व बिहार में है। इसके दाम में थोड़ा इजाफा हुआ है। अभी वर्तमान में महाराष्ट्र से टमाटर, हरी मिर्ची, कर्नाटक से मुनगा व बंधी, छिंदवाड़ा से धनिया आ रही है। स्थानीय सब्जी लौकी, बैगन, करेला, भिंडी तो आ रही है, लेकिन कम मात्रा में।
Vegetable Price Hike: सब्जी थोक रेट चिल्हर
टमाटर 18-20 रुपए 35-40 रुपए करेला 30-40 रुपए 50-60 रुपए मुनगा 40-50 रुपए 60-70 रुपए प्याज 15-20 25-30 रुपए भिंडी 20-30 रुपए 40 -50 रुपए बैगन 15-20 रुपए 20-30 रुपए खीरा 35-40 रुपए 40-50 रुपए गोभी 30-35 रुपए 80-100 रुपए
Vegetable Price Hike: सब्जी थोक रेट चिल्हर
लौकी 20-30 रुपए 30-35 रुपए आलू 20-25 रुपए 25-30 रुपए बरबट्टी 30-35 रुपए 40 -50 रुपए पत्तागोभी 20-25 रुपए 30 -40 रुपए सेमी 30-35 रुपए 70-80 रुपए हरी मिर्ची 50-60 रुपए 70-80 रुपए धनिया 130 रुपए 160 रुपए लहसून 130 200 रुपए
Vegetable Price Hike: आलू-प्याज के भी बढे भाव
आलू-प्याज थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आलू-प्याज की कीमत पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस महीने आलू 25 से 30 रुपए और प्याज 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है। वर्तमान में बंगाल व उत्तरप्रदेश दो राज्यों से आलू आ रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश से लहसून की आवक है। वर्तमान में लहसून 130 से 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। वहीं महाराष्ट्र से प्याज आ रही है। राजधानी सहित प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इतनी तेज गर्मी में लोग अपने घराें से निकलने में अपने आपको असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं मार्केट में सब्जियाें के दाम भी बढ़ गए हैं। (Vegetable Price Hike) स्थानीय आवक कम होने के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। बाहरी आवक पर ही निर्भरता के चलते सब्जियों की कीमतों में 15-20 प्रतिशत तक की तेजी आई है।
Vegetable Price Hike: बिगड़ गया किचन का बजट
200-250 रुपए कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 400-450 रुपए कैरेट पहुंच गया है। वहीं, अदरक 110 से 130 रुपए थोक में प्रतिकिलो बिक रहा है। बाजारों में टमाटर 40 रुपए किलो, गोभी 80 रुपए, बैगन 30 रुपए, परवल 70-80 रुपए और भिंडी 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास राव रेड्डी ने बताया कि अभी सब्जी की कीमत में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। (Vegetable Price Hike) छत्तीसगढ़ के बैंगन, लौकी व खीरा की मांग सबसे ज्यादा यूपी व बिहार में है। इसके दाम में थोड़ा इजाफा हुआ है। अभी वर्तमान में महाराष्ट्र से टमाटर, हरी मिर्ची, कर्नाटक से मुनगा व बंधी, छिंदवाड़ा से धनिया आ रही है। स्थानीय सब्जी लौकी, बैगन, करेला, भिंडी तो आ रही है, लेकिन कम मात्रा में।