कचरा डंप करते वीडियो वायरल
सोमवार को नगर पालिका के पास एक वीडियो आया, जिसमें एक व्यक्ति कचरा को खुलेआम गली में डंप करवा रहा था। पालिका ने उस व्यक्ति पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही समझाइश भी दी गई कि दोबारा गली में कचरा नहीं फेंके। खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें :
तीन दिन में उल्टी-दस्त और पेट दर्द से 20 लोग पीड़ित, कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की
शहर से हर माह निकल रहा है 5 टन कचरा
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पूर्णानंद आर्य ने बताया कि शहर में प्रतिदिन निकलता है। मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत घर-घर कचरा कलेक्शन करने महिला समूह सभी वार्डों में घूमती हैं। कई ऐसे लोग हैं, जो कचरा उन्हें नहीं देते हैं और वहीं फेंक देते हैं। घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए पालिका महीने में 30 रुपए प्रति घर से शुल्क लेती है, लेकिन कुछ लोग यह शुल्क भी नहीं देते हैं।नाली तो कोई गलियों में फेंक रहा कचरा
नगर की नालियों को भी देखें तो कचरा से जाम है। नाली जाम होने से पानी निकासी की भी समस्या बनी रहती है। कुछ लोग जानबूझकर गलियों में कचरा फेंक देते हैं। नगर पालिका लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने में सुस्ती बरत रही है। कड़ाई नहीं होने से खुलेआम कचरा फेंक रहे है। इसलिए गलियों में भी कचरा नजर आता है। यह भी पढ़ें :