Exclusive

भिलाई-चरोदा, 25 दिन बाद भी नहीं आया 16,000 घरों पानी

भिलाई-चरोदा के 16,000 घरों में पानी की किल्लत पिछले 25 दिनों से बनी हुई है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्षद भी परेशान हैं। हर दिन लोग फोन करके पूछ रहे हैं। वहीं निगम के अधिकारी इसको लेकर अलग ही दलील दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर बनने दिया गया है। बनकर आएगा, तब पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

भिलाईAug 09, 2024 / 10:23 pm

Abdul Salam

नगर निगम, भिलाई-चरोदा Munitsipaalkorporatsioon, Bhilai Charoda के 16 हजार घरों में पानी कनेक्शन जल आवर्धन योजना के तहत दिया गया है। इस तरह से करीब 1 लाख लोग यहां के पानी का इस्तेमाल करते हैं। 15 जुलाई 2024 से से पानी आना बंद हुआ है। तब से लोग आस पड़ोस से पानी मांग रहे हैं। वहीं जिस मोहल्ले में बोरिंग में पंप लगा हुआ है। वहां पर उससे पानी लेकर काम चलाया जा रहा है। इस मामले में जनप्रतिनिधि भी हरकत मेंं आ गए हैं। वे ट्रांसफार्मर जल जाने से उसका विकल्प के संबंध में निगम से सवाल कर रहे हैं। अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

बिजली गिरने की वजह से जल गया ट्रांसफार्मर

निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से उरला स्थित फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर Transformer जल गया। निगम के पास यहां पर दो ट्रांसफार्मर था, दोनों ही खराब हो गए हैं। इसका मरम्मत काम किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर में लगाने के लिए टीपीसी कव्हरिंग, भोपाल से मंगवाया गया है। कुछ और वक्त लगेगा। तब तक फिल्टर प्लांट से आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 15 जुलाई 2024 से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस फिल्टर प्लांट से 13 नए पानी टंकी में पानी आपूर्ति की जाती है। पांच पुराने पानी टंकी है। इसके सहारे सभी 40 वार्डों में रहने वालों तक पानी पहुंचाया जाता है।

आयुक्त ने दिलाया है भरोसा

चंद्रप्रकाश पाण्डेय, उपनेता प्रतिपक्ष, भिलाई-चरोदा निगम, ने बताया कि पानी की आपूर्ति करीब 25 दिनों से ठप है। इसको लेकर पार्षदों की शिकायत आ रही है। निगम आयुक्त Commissioner से चर्चा किया है। उन्होंने बताया कि विकल्प के तौर पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाते हैं।

आयुक्त से की जाएगी शिकायत

अपर्णा दास गुप्ता, पार्षद, पंचशील नगर, पश्चिम, ने बताया कि पानी आपूर्ति ठप होने से दिक्कत हो रही है। एक ट्रांसफार्मर के नाम पर इतना लंबा वक्त बिताया जा रहा है। आयुक्त से मिलकर की जाएगी चर्चा।

ट्रांसफार्मर को खुद बनवा रहा है निगम

हेमंत साहू, प्रभारी अधिकारी जल कार्य, भिलाई-चरोदा निगम, ने बताया कि नगर निगम, भिलाई-चरोदा का दो ट्रांसफार्मर है। इसे बनवाया जा रहा है। बनाने वाली एजेंसी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

जल गया है ट्रांसफार्मर

निर्मल कोसरे, महापौर, भिलाई-चरोदा, निगम ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। इस वजह से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। बनकर आने के बाद पुन: व्यवस्था बहाल हो जाएगी। https://www.patrika.com/bhilai-news/kg-2-classes-are-not-being-held-for-4-months-sages-bhilai-18904806

Hindi News / Prime / Exclusive / भिलाई-चरोदा, 25 दिन बाद भी नहीं आया 16,000 घरों पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.