सुंदर व आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त बनेगा स्टेशन
रेलवे स्टेशनों की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का उच्चतम स्तर सुनिश्चित किया जा रहा है। पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और डिजाइन से पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिससे इनकी स्थिरता और साज-सज्जा में वृद्धि हो रही है। दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। यह भी पढ़ें
हितेकसा स्कूल में पालक लगाएंगे शनिवार से ताला, बच्चों को नहीं भेजेंगे
इस तरह बनाया जा रहा रेलवे स्टेशन
आकर्षक प्रवेश द्वार : यात्रियों के सुगम प्रवेश व निकासी के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। स्टेशन भी आकर्षक लगेगा।चौड़े फुट ओवरब्रिज: इस ब्रिज को एयर कांकॉर्स के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर जाने में आसानी हो।
लिफ्ट : यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा दी जा रही है। सभी यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को अधिक आराम मिल सके।
प्लेटफॉर्म पर कवर शेड : बारिश और धूप से बचने प्लेटफॉर्मों पर कवर शेड लगाए जा रहे हैं।
कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम : यात्रियों को उनकी ट्रेन और कोच की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देने कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना की जा रही है।
डिस्प्ले बोड्र्स और मार्गदर्शन साइनेज: मॉल्स की तरह, स्टेशनों पर भी दिशा निर्देशों और जानकारी के लिए आधुनिक साइनेज बोड्र्स लगाए जा रहे हैं। यात्री आसानी से स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं : स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। रैंप, मार्क पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर शामिल हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से टॉयलेट, लो हाइट ड्रिंकिंग वाटर बूथ और व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, साइनेज और स्टैंडर्ड टैक्सटाइल गाइड जैसे साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे दिव्यांगजनों को ट्रेनों तक पहुंचने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें
चार माह बाद वार्षिक और बोर्ड परीक्षा, स्कूलों में अभी तक शिक्षक नहीं
स्थानीय कला संस्कृति की चित्रकारी भी दिखेगी
रेलवे स्टेशनों का नव निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, गार्डन निर्माण कर सौंदर्यीकरण के साथ अन्य यात्री सुविधाओं का विकास व विस्तार, प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाया जा रहा है।सड़कें भी चौड़ी और पार्किंग व्यवस्था होगी
सड़कों को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, स्टेशन पहुंचने के लिए सुगम मार्ग बनाने जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें