शनि शांति के उपाय
अरिष्ट शनि को शांत करने के लिए हनुमान जी की उपासना करना बहुत फलदायी होता है। साथ ही शनिवार के दिन भगवान हनुमान को तिल के तेल और सिंदूर का लेप चढ़ाएं।
शनिवार के दिन शमी के पेड़ की जल को काले कपड़े में बांधकर भुजा या गले में पहनने से भी शनि की पीड़ा शांत होती है।
इसके अलावा हर शनिवार के दिन काली बनियान या काला मोजा पहनने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
शनिवार के दिन एक शनिदेव की काली पत्थर या लोहे की मूर्ति लाकर इसकी पूजा करें और फिर किसी मंदिर में इसकी प्राण-प्रतिष्ठा करवा देने से भी शनि ग्रह को शांति मिलती है।