UPTET Exam 2018 : परीक्षा के दो पेपर होंगे जिसमें सभी प्रश्न बहुविक्लपीय प्रश्न होंगे।प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए क्सिसि भी प्रकार का कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पहला प्रश्न पत्र क्लास 1-5 तक के (प्राथमिक स्तर) शिक्षक पद हेतु आयोजित किया जाएगा। दूसरा प्रश्न पत्र क्लास 6-8 तक ( उच्च प्राथमिक स्तर) के शिक्षक पद हेतु है। जो अभ्यर्थी दोनों स्तर क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों प्रश्न पत्रों में शामिल होना पड़ेगा। अभ्यर्थी सभी प्रश्नों को हल जरूर करें। नकारात्मक अंकन नहीं होने से अभ्यर्थियों को फायदा होगा और वे कुछ अंक अतिरिक्त हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों के कुछ प्रश्न छूट जाते हैं जिनके लिए समय बहुत कम होता है। ऐसे में अभ्यर्थी बिलकुल भी न घबराएं और सीरीज में छूटे प्रश्नों के लिए एक ही विकल्प को OMR में भरें। तुक्के बिल्कुल भी न लगाएं। सबसे पहले सही उत्तर वाले प्रश्नों को हल करते जाएं। इसके बाद छूट गए प्रश्नों को हल करें। सीरीज वाले प्रश्नों में एक ही विकल्प चयन करने पर 4 प्रश्नों में से एक प्रश्न तो सही हो ही जाएगा।