परीक्षा

UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया exam calendar 2019

Union Public Service Commission (UPSC) ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए exam schedule जारी कर दिया। exam schedule यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

Dec 30, 2018 / 04:49 pm

जमील खान

UPSC exam calendar 2019

Union Public Service Commission (UPSC) ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए exam schedule जारी कर दिया। exam schedule यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। हर साल, यूपीएससी एक परीक्षा कैलेंडर जारी करता है जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाएं, आवेदन जारी करे और परीक्षा की तारीख का उल्लेख किया जाता है। यूपीएससी civil services prelims exam का आयोजन 2 जून, 2019 को करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी किया जाएगा। prelims exam के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।

जनवरी में जारी हो सकता है IBPS Clerk Prelims Result 2018

civil services exam (Main) 20 सितंबर, 2019 को आयोजित होगी। वर्ष 2019 की शुरुआत UPSC NDA, NA exam के साथ होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 9 जनवरी को जारी होगा और परीक्षा 21 अप्रेल, 2019 को होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि 2019 का पूरा कैलेंडर देखने के लिए वे यूपीएससी की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।

खुशखबर ! रेलवे ने फिर निकाली बंपर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Hindi News / Education News / Exam / UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया exam calendar 2019

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.