एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
UPPSC ने PCS और RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है जबकि पहले इन दोनों परीक्षा को अलग-अलग तारीखों पर और विभिन्न शिफ्ट में कराने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, छात्रों के विरोध करने के बाद योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है। लंबे समय से परीक्षार्थी कर रहे थे प्रोटेस्ट
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्र लंबे समय से दोनों परीक्षाओं को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे थे। छात्र अपनी बात मनवाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे थे, जिस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, अंतत: सरकार ने छात्रों की बात मान ली और परीक्षा को एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला लिया।