उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पिछले साल 21 अगस्त को प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की थी। इसके रिजल्ट 23 सितंबर 2022 को जारी हुए थे। प्रीलिम्स में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 मई 2023 को हुआ था। अब मेन्स में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के इटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं। 69 पदों के लिए 000034 से 008147 रोल नंबर तक उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे की शिफ्ट में बुलाया है, वहीं 008700 से 012201 रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को शाम का समय दिया गया है। दोनों ही शिफ्ट के 220 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। इंटरव्यू के रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी भी हो जाएगा।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर प्रिंय साथ में लाना है। सभी शैक्षिक अभिलेखों, प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर आयोग परिसर स्थित यमुना भवन पहुंचना है।
इंटरव्यू लेटर ऐसे करें डाउनलोड
0 सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं।
0 होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज पर क्लिक करें।
0 अगले पेज पर जाकर ‘डाउनलोड इंटरव्यू लेटर’ पर क्लिक करें।
0 रजिस्ट्रेशन नंबर औ डेठ ऑफ बर्ध से इंटरव्यू लेटर चेक करें।
0 इंटरव्यू लेटर को प्रिंट जरूर करवा लें।
करियर और जॉब से जुड़े अन्य आर्टिकल
Constable Recruitment 2023: पुलिस में 21391 पदों पर भर्ती, किसी भी राज्य के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार ने निकाली 12828 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए तीन दिन बाकी
कॉमर्स में कॅरियर, फॉरेंसिंक और फाइनेंशियल अकाउंटेंट की ज्यादा डिमांड
PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी की अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन
नया-नया जॉब है तो नापसंद काम को करें सबसे पहले, बहुत काम आएंगे यह मंत्र
Bank Jobs: बैंक पीओ और क्लर्क के 8612 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन
Career in IAF: एयरफोर्स में बंपर वैकेंसी, 30 जून से पहले करें आवेदन
ADDET-2023: एनीमल हस्बेंड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट, 9 जून से भरें आवेदन
MP PVFT 2023: प्री-वेटरनरी एवं फिशरीज टेस्ट के आवेदन शुरू, 25 जुलाई को है परीक्षा
MPPSC RESULTS: मेडिकल ऑफिसर परीक्षा के रिजल्ट घोषित, 1175 अभ्यर्थियों का चयन
Govt Jobs: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में निकली कई पदों पर भर्ती, 30 जून है अंतिम तारीख