UPTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार UPTET की आधिकारिक वेबासाइट http://www. UPBEB .org/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगाी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
ये है UPTET 2018 पूरा शेड्यूल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 17 सितंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर 2018 प्रिंट एप्लीकेशन निकालने की आखिरी तारीख: 5 अक्टूबर 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 17 अक्टूबर 2018 परीक्षा का आयोजन: 28 अक्टूबर 2018 आंसर की जारी होने की तारीख: 29 अक्टूबर 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तारीख: 20 नवंबर 2018
आवेदन शुल्क: आवेदन के समय सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए की राशि ली जाएगी। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह राशि 200 रुपए है। लेकिन दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।
परीक्षा का पैटर्न
– यह परीक्षा आॅफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी। प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आएगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।
– प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5वी) के रूप में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को केवल पेपर I के लिए आवेदन करना है।
– जबकि जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें केवल पेपर II के लिए ही आवेदन करना है। हालांकि, कक्षा I से VIII को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार पेपर I और II दोनों के लिए आवेदन कर सकते है।