scriptUP Board ने Class 10, 12 Exams 2019 की डेटशीट जारी की | UP Board : Datesheet for Class 10, 12 board exams released | Patrika News
परीक्षा

UP Board ने Class 10, 12 Exams 2019 की डेटशीट जारी की

Uttar Pradesh Board (UP Board) ने Class 10, 12 board exams की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी को शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी।

Jan 29, 2019 / 07:59 pm

जमील खान

UP Board Exams

UP Board Exams 2019

Uttar pradesh board (UP Board) ने Class 10, 12 board exams की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी को शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी। वहीं, इंटर परीक्षा 2 मार्च, 2019 को संपन्न होंगी। इस साल बोर्ड बहुत कम समय में परीक्षा का आयोजन करेगा। दसवीं परीक्षा 14 कार्य दिवस में संपन्न होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 16 कार्य दिवस में पूरी होगी।

बोर्ड द्वारा किए गए बदलाव
-इस साल Intermediate examinations में 269 प्रश्न पत्र होंगे, जबकि पिछले साल प्रश्न पत्रों की संख्या 308 थी

-उत्तर पुस्तिकाएं बार कोड के साथ आएंगी

-परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉयस रिकॉडर्स लगेंगे

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी जिला स्कूल इंस्पेक्टर्स ने सरकार को सूचित कर दिया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा और वॉयस रिकॉडर्स लगा दिए गए हैं। 1314 केंद्रों कीे संवेदनशील के रूप में पहचान की गई है, जबकि 448 अन्य परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए हैं।

Hindi News / Education News / Exam / UP Board ने Class 10, 12 Exams 2019 की डेटशीट जारी की

ट्रेंडिंग वीडियो