उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की सम्पादित परीक्षाओं में अब तक 252 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। शुक्रवार को सम्पादित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 18 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। उन्होंने कहा, ‘2017 में जहां ऐसे बाहरी छात्रों की संख्या 1.15 लाख थी, वह 2018 में 1.12 लाख हो गई और इस साल 2019 में यह घटकर सिर्फ 6300 रह गई है।’
हाईस्कूल में 13 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पांच छात्रों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। माना जा रहा है कि इस बार शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते नकल माफियाओं ने परीक्षा से दूरी बनाई हुई है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के एग्जाम 7 फरवरी को शुरू हुए थे, जो 2 मार्च को खत्म होंगे। परीक्षा के दौरान अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 39 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।