परीक्षा

UGC NET Postponed: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण टली परीक्षा, यहां देखें नई तारीख 

NTA Postponed UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 06:17 pm

Shambhavi Shivani

NTA Postponed UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 26 को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षण एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड कर दी है।

एनटीए ने जारी किया नोटिस (NTA Notice)

एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 26 अगस्त के अलावा अन्य तिथियों को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 26 अगस्त को होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षा में हिंदी और फिलॉस्फी भी शामिल था। 

7 से 26 अगस्त के बीच परीक्षा (UGC NET)

एनटीए ने पहले पूर्ण यूजीसी नेट परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की थी। तारीखों के अनुसार, कुल 7 पेपर 26 अगस्त को आयोजित होने वाले थे। इनमें दर्शनशास्त्र, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली शामिल थे। हालांकि, अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 
यह भी पढ़ें
 

डॉक्टर बनने का है सपना तो चुनें ये कॉलेज, NIRF ने रैंकिंग में दिया 94.46 प्रतिशत स्कोर

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा (UGC NET)

यूजीसी नेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। दर्शनशास्त्र और हिंदी के पेपर सुबह की पाली में आयोजित किए जाएंगे और ओरलिया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली, हिंदी के पेपर दोपहर की पाली में आयोजित किए जाएंगे। एनटीए द्वारा कुल 83 पेपर के लिए नेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

Hindi News / Education News / Exam / UGC NET Postponed: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण टली परीक्षा, यहां देखें नई तारीख 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.