परीक्षा

UGC NET June 2019 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

UGC NET June 2019 Registration Process

Mar 01, 2019 / 01:51 pm

Deovrat Singh

UGC NET June 2019 Registration Process

UGC NET June 2019 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जून में यूजीसी नेट का आयोजन करेगी और सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज यानि 1 मार्च 2019 से शुरू हो रहे है। अभ्यर्थी जितनी जल्दी हो सके आवेदन करें और संशोधित पाठ्यक्रम भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लेवें। आपको बता दें कि सीबीएसई की व्यस्तता के चलते ही यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाई जा रही है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रूपए और आर्थिक पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रूपए SC/ST/PWD और ट्रांसजेंडर के लिए 200 रूपए रखा गया है।

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि UGC NET में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर एक ही तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा 20-28 जून, 2019 से आयोजित की जाएगी। NTA मध्य जुलाई 2019 तक UGC NET परिणाम की घोषणा करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ugcnetonline.in पर उपलब्ध परीक्षा के पाठ्यक्रम को देख सकते हैं।

UGC NET June 2019 online application के लिए यहाँ क्लिक करें

जिन उम्मीदवारों ने पहले परीक्षा दी थी, उन्हें परीक्षा पैटर्न में किए गए विभिन्न परिवर्तनों से गुजरना चाहिए। परीक्षा की अवधि को पेपर 1 और पेपर 2 के बीच 30 मिनट के संशोधित-विराम से हटा दिया गया है। उम्मीदवारों को एक ही पाली में दोनों पेपरों का प्रयास करना होगा जो तीन घंटे की अवधि का होगा। साथ ही, इस वर्ष वैकल्पिक प्रश्नों का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। पहले उम्मीदवारों को पेपर 1 में उनके लिए उपलब्ध 60 प्रश्नों में से 50 को चुनने की अनुमति थी। हालांकि इस बार कुल 50 अनिवार्य प्रश्न होंगे।

Hindi News / Education News / Exam / UGC NET June 2019 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.