scriptUGC NET 2024: परीक्षा में 81% छात्र हुए शामिल, जानिए UGC चीफ एम जगदीश ने क्या कहा | Ugc net exam, ugc, what m jagdesh says about nta, | Patrika News
परीक्षा

UGC NET 2024: परीक्षा में 81% छात्र हुए शामिल, जानिए UGC चीफ एम जगदीश ने क्या कहा

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया। कुल उम्मीदवार में से 81% प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जानिए, यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश ने क्या कहा

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 11:51 am

Shambhavi Shivani

UGC NET 2024
UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ओर से 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा कराई गई। हर साल लाखों की संख्या में छात्र यूजीसी नेट परीक्षा देते हैं लेकिन कम ही हैं जो सफल हो पाते हैं। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश ने सभी उम्मीदवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि एनटीए ने सफल रूप से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया।

पेन और पेपर मोड में हुई परीक्षा (UGC NET 2024)

18 जून को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की गई। इस बार 83 विषयों के लिए पेन और पेपर मोड में परीक्षा का आयोजन हुआ। 
भारत के 317 शहरों के कुल 1205 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। करीब 11 लाख उमीदावारों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 81 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। एम जगदीश ने सभी उम्मीदवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Hindi News / Education News / Exam / UGC NET 2024: परीक्षा में 81% छात्र हुए शामिल, जानिए UGC चीफ एम जगदीश ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो