UGC NET Exam में दो पेपर होंगे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर में होने वाली एग्जाम के बारे में महत्वपूर्ण सूचना दे दी है। जारी की गई सूचना के अनुसार UGC NET Exam में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, ये 100 नंबर के होंगे जबकि दूसरे पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा यानि यह पेपर 200 नंबर का होगा।
परीक्षा दो पालियो में होगी परीक्षा दो पालियो में करवाई जाएगी। पहले पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 10:30 बजे चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे की आयोजित होगी। वहीं दूसरे पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। UGC NET Exam 2018 का पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पिछले बार की तरह ही रहेंगे।
परिणाम 10 जनवरी, 2019 को जारी होगा इससे पहले सीबीएसई 84 विषयों के लिए देशभर के 91 शहरों में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित कराती थी। दिसंबर-2018 के साथ ही एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम की घोषणा 10 जनवरी, 2019 को की जाएगी।