scriptUGC NET December 2018: आवेदन करने की आखरी मौका कल, यहां से करें अप्लाई | UGC NET December 2018 online registration last date Septmber 30 | Patrika News
परीक्षा

UGC NET December 2018: आवेदन करने की आखरी मौका कल, यहां से करें अप्लाई

NTA UGC NET December 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने की रविवार 30 सितंबर को आखरी तारीख है

Sep 29, 2018 / 06:31 pm

कमल राजपूत

 UGC NET December 2018

UGC NET December 2018: आवेदन करने की आखरी मौका कल, यहां से करें अप्लाई

NTA UGC NET December 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए होने वाली यूजीसी नेट, दिसंबर 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन करने को कल आखरी दिन है। अभ्यर्थी 30 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। आपको बता दें एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन इस साल दिसंबर माह में 9 से 23 तारीख तक किया जाएगा। UGC NET December Admit Card 2018 नवंबर महीने में जारी कर दिए जाएंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है।
UGC NET Exam में दो पेपर होंगे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर में होने वाली एग्जाम के बारे में महत्वपूर्ण सूचना दे दी है। जारी की गई सूचना के अनुसार UGC NET Exam में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, ये 100 नंबर के होंगे जबकि दूसरे पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा यानि यह पेपर 200 नंबर का होगा।
परीक्षा दो पालियो में होगी

परीक्षा दो पालियो में करवाई जाएगी। पहले पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 10:30 बजे चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे की आयोजित होगी। वहीं दूसरे पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। UGC NET Exam 2018 का पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पिछले बार की तरह ही रहेंगे।
परिणाम 10 जनवरी, 2019 को जारी होगा

इससे पहले सीबीएसई 84 विषयों के लिए देशभर के 91 शहरों में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित कराती थी। दिसंबर-2018 के साथ ही एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम की घोषणा 10 जनवरी, 2019 को की जाएगी।

Hindi News / Education News / Exam / UGC NET December 2018: आवेदन करने की आखरी मौका कल, यहां से करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो