scriptNTA ने जारी की UGC NET की नई तारीख, जानिए कैसे करें तैयारी | UGC NET 2024, New Date, Latest Exam News | Patrika News
परीक्षा

NTA ने जारी की UGC NET की नई तारीख, जानिए कैसे करें तैयारी

UGC NET 2024 New Date: यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख आ गई है। अब परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 को होगी। ऐसे छात्र जिनकी परीक्षा में पूर्व में अच्छी नहीं गई थी, ये उनके लिए बेहतरीन मौका है।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 02:52 pm

Shambhavi Shivani

UGC NET
UGC NET 2024 New Date: यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख आ गई है। अब परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 को होगी। ऐसे छात्र जिनकी परीक्षा में पूर्व में अच्छी नहीं गई थी, ये उनके लिए बेहतरीन मौका है। वहीं सीएसआईआर नेट परीक्षा 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कैसे UGC NET परीक्षा की तैयारी करें-

कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें (Exam Tips For UGC NET)

पिछले बार परीक्षा में जो विषय कमजोर रह गया था, उस पर विशेष ध्यान दें। जिन प्वॉइंट्स पर आपको सुधार की जरूरत है उनका लगातार अभ्यास करें। हर सेशन के लिए एक समय बांध दें और उस अनुसार तैयारी करें। 
यह भी पढ़ें

12 घंटे की पढ़ाई कैसे करें?…जानिए क्या कहते हैं Physics Wallah के अलख पांडे

 

दोस्तों से सलाह लें और खुद पर विश्वास रखें

सभी उम्मीदवार सकारात्मक रहें और अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। अपनी पूरी मेहनत रखें और रिजल्ट की चिंता छोड़ दें। आप चाहें तो दोस्तों या एक्सपर्ट से किसी विषय में सलाह ले सकते हैं। इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी।

पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें (UGC NET)

यदि आप इस प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा निकालना चाहते हैं तो पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें। आपने इस बार परीक्षा दी होगी तो याद भी ताजा होगी, जैसे सवाल आए थे उस अनुसार अपनी प्रैक्टिस रखें। साथ ही मॉक टेस्ट दें।

Hindi News / Education News / Exam / NTA ने जारी की UGC NET की नई तारीख, जानिए कैसे करें तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो