कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें (Exam Tips For UGC NET)
पिछले बार परीक्षा में जो विषय कमजोर रह गया था, उस पर विशेष ध्यान दें। जिन प्वॉइंट्स पर आपको सुधार की जरूरत है उनका लगातार अभ्यास करें। हर सेशन के लिए एक समय बांध दें और उस अनुसार तैयारी करें। दोस्तों से सलाह लें और खुद पर विश्वास रखें
सभी उम्मीदवार सकारात्मक रहें और अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। अपनी पूरी मेहनत रखें और रिजल्ट की चिंता छोड़ दें। आप चाहें तो दोस्तों या एक्सपर्ट से किसी विषय में सलाह ले सकते हैं। इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी।
पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें (UGC NET)
यदि आप इस प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा निकालना चाहते हैं तो पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें। आपने इस बार परीक्षा दी होगी तो याद भी ताजा होगी, जैसे सवाल आए थे उस अनुसार अपनी प्रैक्टिस रखें। साथ ही मॉक टेस्ट दें।