अब दो बार होगा नेट का आयोजन
नेट परीक्षा का आयोजन अब एक साल में 2 बार किया जा रहा है। इसकी पहली परीक्षा का आयोजन 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक किया जा रहा है, जबकि दूसरी परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2019 में किया जा रहा है। इसके पहले एग्जाम के लिए 19 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जारी किए जा रहे है। आपको बता दें कि नीट को छोड़कर अन्य परीक्षाएं जेईई, सीमैट/जीपैट आदि का आयोजन अब एक साल में दो बार किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेल के खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।
यूजीसी नेट 2018 होंगे दो पेपर
यूजीसी नेट 2018 की परीक्षा में अब तीन की बजाए 2 ही पेपर होंगे। इसमे पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा और इसमें 50 आब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी प्रश्न होंगे। इसमें प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और इससे उम्मीदवारों की शिक्षण/अनुसंधान क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। यह पेपर की समसयावधि एक घंटे की ( दिन के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक) होगी। इस परीक्षा का दूसरा पेपर भी 100 मार्क्स का जिसमें इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी प्रश्न आएंगे। इसमें भी प्रत्येक प्रश्न 2-2 नंबर का होगा। यह पेपर उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय के आधार पर होगा। इस पेपर की अवधि दो घंटे की होगी जिसका आयोजन सुबह 11 से 1 बजे तक दिन में होगा।
यूजीसी नेट 2018 फीस और योग्यता
इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्म 1,000 रुपये, आरक्षित (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेडर उम्मीदवारों को 250 रुपये रखा गया है। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री अथवा या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी छूट दी जा रही है यानी उसके पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
यूजीसी नेट 2018 की मुख्य तिथियां—
आवेदन शुरू : 1 सितंबर, 2018
परीक्षा की तिथि: 9 से 23 दिसंबर, 2018
रिजल्ट की तिथि : 10 जनवरी, 2019
एप्लिकेशन में करेक्शन करने की तिथि: अक्टूबर में एक हफ्ते का समय