परीक्षा

आज मिलेगा अंतिम मौका! फटाफट भर लें IIT JAM का फॉर्म

IIT JAM Registration Last Date: आईआईटी जैम के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। इस प्रक्रिया की मदद से तुरंत अप्लाई करें-

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 12:48 pm

Shambhavi Shivani

IIT JAM Registration Last Date: आईआईटी दिल्ली आज आईआईटी ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) की रजिस्ट्रेशन लिंक बंद करने वाला है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें इस परीक्षा में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत फॉर्म भर दें। परीक्षा शहर/टेस्ट पेपर/श्रेणी/लिंग में बदलाव करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2024 है। बता दें, परीक्षा 2 फरवरी 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स 

  • परीक्षा शहर/परीक्षा पत्र/श्रेणी/लिंग बदलने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2024
  • वैलिड ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2024
  • कंफर्मेशन ऑफ कंपनसेटरी टाइम/स्क्राइब असिस्टेंट : 30 दिसंबर 2024
  • जैम एडमिट कार्ड जारी होंगेः जनवरी 2025 की शुरुआत में
  • जैम 2025 परीक्षा की तिथि: 2 फरवरी 2025
  • जैम 2025 रिजल्ट की डेटः 19 मार्च 2025
  • जैम 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड होंगेः 2 अप्रैल 2025 तक
यह भी पढ़ें
 

UGC NET का Result जारी, 4,970 छात्रों ने पास की JRF परीक्षा

कैसे करें अप्लाई (IIT JAM Registration)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं 
  • होमपेज पर जैम 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें 
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा 
  • अब अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और पंजीकरण करें 
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंत में आवेदन सबमिट करें और एक पेज डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें- NTA की इस नोटिस ने उड़ा दी रातों की नींद! JEE Mains 2025 में नहीं आएंगे ऑप्शनल सवाल

योग्यता (Eligibility For IIT JAM)

जैम परीक्षा के लिए किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो बैचलर डिग्री पूरी कर चुके या डिग्री के अंतिम साल की परीक्षा देने वाले छात्र जैम 2025 की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।  

आवेदन शुल्क 

एक पेपर के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दो पेपरों के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को 1250 रुपये शुल्क देना होगा। एक परीक्षा के लिए देय राशि 1800 रुपये है। दोनों पेपरों के लिए नामांकन शुल्क के रूप में 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Exam / आज मिलेगा अंतिम मौका! फटाफट भर लें IIT JAM का फॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.