bell-icon-header
परीक्षा

Civil Judge: सिविल जज के 245 पदों के लिए निकली भर्ती, तीन चरणों में होगी परीक्षा

tnpsc civil judge recruitment 2023- तमिलनाडु लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू…।

Jun 12, 2023 / 06:16 pm

Manish Gite

 

तमिलनाडु में 245 पदों पर सिविल जजों की भर्ती की जा रही है। तमिलनाडु लोकसेवा आयोग (tnpsc) तीन चरणों में परीक्षा आयोजित कर रहा है। पहली प्रारंभिक, दूसरी मेन्स और तीसरा वायवा परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट (tnpsc.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

245 सिविल जजों की भर्ती के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी।


फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स के लिए

उम्मीदवार को लॉ फर्म में डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री में कुल अंकों का प्रतिशत प्राप्त करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम प्रतिशत 45 फीसदी है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए यह 50 फीसदी है। उम्मीदवारों की स्नातक की डिग्री तीन साल की परीक्षा से अधिक पुरानी नहीं हो। उम्मीदवार एक वकील के रूप में नामांकित होने के योग्य हो।

 

अधिवक्ताओं के लिए

अधिवक्ता के मामले में तमिलनाडू की बार काउंसिल या किसी अन्य समकक्ष योग्यता की बार काउंसिल में नामांकन कराना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सहायक लोक अभियोजक होना चाहिए, जिनके पास अधिवक्ता या सहायक लोक अभियोजक के रूप में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

 

civil judge exam notification 2023 pdf
(यहां देखें नोटिफिकेशन की पीडीएफ
)

 

ऐसे करें आवेदन

0- इच्छुक उम्मीदवारों को पहले टीएनपीएससी सिविल जज परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराना होगा और आवेदन भरना होगा।
0- इसके लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
0- जिन्होंने पंजीयन कराया है, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एक बार पंजीकरण के लिए अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करने की आवश्यकता है।
0- पंजीकरण के लिए अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत है।
0- उपरोक्त एक आवेदक का डैशबोर्ड बनाने के लिए अनिवार्य है। एक बार बनने के बाद यह पेज अगले 5 साल तक वैध रहेगा।
0- पंजीयन के बाद दूसरी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लागिन करने के लिए आगे बढ़ें।
0- सफलतापूर्वक लागिन करने के बाद सिविल जज भर्ती 2023 देखें और लागू कर दें।
0- जरूरी विवरण और दस्तावेजों के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा। सभी विवरण भर दें और दस्तावेज अपलोड कर दें।
0- फार्म का पुन चेक कर लें और सबमिट कर दें।
0- आनलाइन उपलब्ध भुगतान की प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे।
0- शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पूरा हो जाएगा।
0- इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

 

tamil1.png
आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क में छूट

अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क है। जबकि अजा-जजा और शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति और निराश्रमित विधवाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ओबीसी, विमुक्त समुदाय और सबसे पिछड़ा समुदाय को तीन बार निशुल्क अवसर मिलेगा। जबकि भूतपूर्व सैनिकों को दो रियायत के लिए दो निःशुल्क अवसर मिलेंगे।

 

 

tamil2.png

परीक्षा का पैटर्न (प्रथम चरण)

सिविल जज परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक होगा। जबकि दूसरे चरण में आने वाले उम्मीदवारों को पहली परीक्षा उत्तीर्ण करना होगी। प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न यहां देखें…।

0- यह परीक्षा लिखित और ऑफलाइन मोड में होगी।
0- परीक्षा का पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
0- 100 नंबरों का पूरा पेपर होगा।
0- प्रत्येग सही उत्तर पर एक नंबर मिलेगा, गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काटे जाएंगे।
0- पेपर अंग्रेजी और तमिल भाषा में सेट किया गया है।
0- दूसरी परीक्षा में बैठने के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है।


मेन्स परीक्षा का पैटर्न (दूसरा चरण)

प्रारंभिक परीक्षा के बाद दूसरा चरण मेन्स परीक्षा का होगा। इसमें पहले राउंड में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे।

0- यह परीक्षा भी लिखित और ऑफलाइन मोड में होगी।
0- इस परीक्षा वर्णनात्मक होगी।
0- तमिल और अंग्रेजी में परीक्षा होगी।
0- कुल 4 सेशन के पेपर होंगे।
0- सभी वर्गों में 100 नंबर होते हैं।

 

वायवा-वाइस टेस्ट भी होगा (तीसरा चरण)

सिविल जज परीक्षा का अंतिम और सबसे अहम पड़ाव यानी तीसरा चरण वाइवा वायस टेस्ट होगा। इसमें दोनों परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो पाएंगे। कुल 60 अंकों के इस टेस्ट में 18 योग्यता के अंक होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के साथ ही मेडिकल में भी सफल होना जरूरी है।

जॉब से जुड़ी अन्य सूचनाएं

रेल कोच फैक्ट्री में 780 पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए अच्छी खबर
TNPSC 2023: पीएससी ने निकाली भूवैज्ञानी के पदों पर भर्ती, 23 जून से पहले करें आवेदन
Government Jobs List: देश के कई सेक्टर में निकली सरकारी नौकरी, यहां देखें डिटेल्स
Jobs In Abroad: विदेश में मिलेगा लाखों का पैकेज, टॉप-10 में से कोई एक कोर्स जरूर कर लें

Hindi News / Education News / Exam / Civil Judge: सिविल जज के 245 पदों के लिए निकली भर्ती, तीन चरणों में होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.