कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा फॉर्म भरने के समय फोटो और सिग्नेचर संबंधित कुछ गाइडलाइन्स शेयर किए हैं। SSC की इस नोटिफिकेशन के जरिए आप जान सकेंगे कि फॉर्म भरने वक्त किन बातों का ध्यान रखना है। अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में से हैं जो SSC की भर्ती पर अप्लाई कर रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस नोटिस को जरूर देखें।
यह भी पढ़ें
‘अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा’ तो आपके लिए है Unhappy Leave, जानिए क्या है ये टर्म और कहां मिलती है ऐसी छुट्टी
जारी नोटिस में क्या है? (SSC Notice)
एसएससी ने नोटिस (SSC Notice) जारी कर कहा है, “कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना सिग्नेचर 6.0 सेंटीमीटर (चौड़ाई) और 2.0 सेंटीमीटर (लंबाई) में 300डीपीआई रिजॉल्यूशन के साथ अपलोड करें।” साथ ही एसएससी ने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत में कैंडिडेट्स हेल्प डेस्क, जिसका पता है ssc@ssc.nic.in, से संपर्क कर सकते हैं। वहीं एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, 1800-309-3063। एसएससी ने कहा कि कैंडिडेट्स अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषा में संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ें