परीक्षा

RPSC Exam: सर्दी में होगी परीक्षा, लेकिन कोट-शॉल नहीं पहन सकेंगे, जानिए नियम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए ड्रेस कोर्ड तय किया है। इसके अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा स्थलों पर कोट, जैकेट, शॉल, मफलर आदि नहीं पहन सकेंगे।

Dec 31, 2018 / 01:21 pm

सुनील शर्मा

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Syllabus,How to download RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card download,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card 2018,RPSC Admit card exam 2018,RPSC Second Grade teacher admit card 2018,RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper,rpsc 2nd grade teacher exam pattern,rpsc 2nd grade teacher exam paper,rpsc 2nd grade exam date 2018 subject wise,rpsc 2nd grade exam date

सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) पदों के लिए भर्ती परीक्षा नए साल के पहले रविवार को होगी। इस परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को ‘सर्दी की परीक्षा’ से गुजरना पड़ेगा। उन्हें कोट, जैकेट, शॉल आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए ड्रेस कोर्ड तय किया है। इसके अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा स्थलों पर कोट, जैकेट, शॉल, मफलर आदि नहीं पहन सकेंगे। केवल बिना बटन और बिना जेब की जर्सी पहन सकेंगे।
180 पदों के लिए होगी परीक्षा
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के 180 पदों के लिए उक्त परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक होगी। इस परीक्षा की प्रक्रिया पिछले मार्च से चल रही है।
यह तय किया ड्रेस कोड

RPSC ने जो ड्रेस कोड रखा, हमने उसे ही फॉलो किया है। सर्दी के मद्देनजर ही बिना जेब का स्वेटर, जूते पहनने की छूट रखी गई है।
– बीएल जाटावत, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Hindi News / Education News / Exam / RPSC Exam: सर्दी में होगी परीक्षा, लेकिन कोट-शॉल नहीं पहन सकेंगे, जानिए नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.