परीक्षा

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी से

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी 705 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो रही हैं।

Feb 23, 2019 / 04:59 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, purvanchal university, exam, admission, result

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 25 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी 705 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो रही हैं। परीक्षा में पारर्दिशता बनाये रखने और नकल रोकने को लेकर पहली बार केंद्रों को सीसी टीवी तथा वायस रिकॉर्डर से लैस किया गया है।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

प्रो. यादव ने कहा कि नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन कृतसंकल्प है। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक की परीक्षा 25 फरवरी और स्नातकोत्तर की 25 मार्च से शुरू हो रही है। इन परीक्षाओं में मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर और इलाहाबाद के 705 कालेजों में चार लाख 85 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

Hindi News / Education News / Exam / पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.