परीक्षा

staff nurse recruitment 2023: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

Ossc recruitment 2023- ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन दो चरणों में परीक्षा लेगा…। देखें डिटेल्स…।

Jun 13, 2023 / 07:26 pm

Manish Gite

odisha staff selection commission

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (odisha staff selection commission) ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग ने इनके लिए परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। यह भर्ती ओडिशा राज्य में इएसआई स्कीम के तहत विभिन्न पदों के लिए की जा रही है। दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।


ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग का लक्ष्य 189 पदों को भरना है। आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा दो जुलाई को पूरे ओडिशा में आप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन दो जुलाई को होगा।

 

इन पदों पर हो रही है भर्ती

आयोग ने जिन पदों की जानकारी दी है, उसके मुताबिक राज्य में स्टाफ नर्स के 80 पद, फार्मासिस्ट के 40 पद, जूनियर लैबोरेटरी टेक्निशियन के 40 पद, एक्स-रे टेक्निशियन के 9 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 8 पद, एएनएम के 8 पद (महिलाओं के लिए) और इसीजी टेक्निशियन के 4 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है।


दो चरणों में होगी परीक्षा

आयोग यह भर्ती परीक्षा दो चरणों में लेने वाला है। परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा जिसमें लिखित परीक्षा ली जाएगी। दूसरे भाग में मुख्य परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल राउंड होगा, जिसमें प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें

 

ऐसे चेक करें शेड्यूल

0-एग्जाम की डेट चेक करने के लिए आफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in है।
0-वेबसाइट खुलने पर होमपेज पर what’s New पर क्लिक करें।
0-नेक्स्ट पेज पर Preliminary Examination for the post of ANM, Staff Nurse, Pharmacist & OT लिंक पर क्लिक कीजिए।
0-आपके सामने एग्जाम का शेड्यूल पीडीएफ फार्मेट में आ जाएगा।
0-आप डेट को चेक करते हुए प्रिंट निकाल लें।

 

25-26 जून को होगा एडमिट कार्ड

Odisha SSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्टाफ नर्स प्रीलिम्स परीक्षा 2 जुलाई को होगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड 25 से 26 जून के बीच जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समय सुबह 8.30 बजे रखा गया है। वहीं गेट बंद करने का समय 9.30 बजे है। परीक्षा 10 से 12.30 बजे के बीच होगी।


एग्जाम का पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है। ऐसे में परीक्षा 150 अंकों के लिए होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर देना होगी। गौरतलब है कि हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।

 

govt job: नेशनल हेल्थ मिशन में 2877 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से एक साल के कांट्रेक्ट पर 2877 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली गई है। स्टाफ नर्स का अनुबंध 31 मार्च 2024 तक रहेगा। अगले वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृति के बाद इसे फिर से नवीनीकृत कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर आवेदन से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। जबकि एमपी ऑनलाइन (mponline.gov.in/portal/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संविदा स्टाफ भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है, उसके मुताबिक संविदा स्टाफ नर्स में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा पद हैं। कुल 2877 पदों में से महिला स्टाफ नर्स के लिए 2589 और स्टाफ नर्स पुरुषों के लिए 288 पद निर्धारित किए गए हैं।

 

यहां पढ़ें विस्तृत समाचार

Hindi News / Education News / Exam / staff nurse recruitment 2023: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.