परीक्षा

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए आज से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

मैट्रिक के लिए 14 से 18 सितंबर 2018 तक स्कूल और कॉलेज प्रशासन परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके देंगे।

Sep 14, 2018 / 04:04 pm

कमल राजपूत

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए आज से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मैट्रिक एग्जाम 2019 में बैठने वाले परीक्षार्थी शुक्रवार से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। मैट्रिक के लिए 14 से 18 सितंबर 2018 तक स्कूल और कॉलेज प्रशासन परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके देंगे। इसके बाद उस परीक्षा फॉर्म को परीक्षार्थी द्वारा फिल किया जाएगा। इसके बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा 19 से 25 सितंबर के बीच ऑनलाइन बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाकर इन्हें अपलोड करना होगा।
मैंट्रिक के अलावा इंटर परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी जो कि 25 सितंबर 2018 तक चलेगी। कॉलेज और स्कूल प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों द्वारा फॉर्म फिल किए जाने के बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म को बिहार बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
परीक्षा शुल्क से संबंधित जानकारी
— मैट्रिक परीक्षा के लिए शुल्क सामान्य वर्ग के लिए – 830 रुपए
— एससी, एसटी और बीसी-1 – 730 रुपए
— गृहविज्ञान, नृत्य, संगीत और ललित कला के सामान्य कोटि के लिए – 855 रुपए
— गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत और ललित कला के एससी, एसटी और बीसी-1 के लिए – 755 रुपए
— इंटरमीडिए के लिए शुल्क निर्धारण नियमित और स्वतंत्र कोटि के लिए – 1220 रुपए
— क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क – 1520 रुपए

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दो बार एडमिट कार्ड जारी करेगा। पहली बार डमी एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। इसके बाद मिड एग्जाम के बाद दिसंबर में दूसरी बार डमी एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस दौरान परीक्षार्थी अपने नाम, अभिभावक के नाम, फोटो आदि की त्रुटि में सुधार कर सकेंगे। फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिनों पहले जारी किया जाएगा।
इसके अलावा बिहार बोर्ड इस बार फाइनल एग्जाम के कई माह पहले ही मॉडल पेपर जारी कर देगा। बताया जा रहा अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर परीक्षा के मॉडल पेपर जारी कर दिये जायेंगे। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Education News / Exam / बिहार मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए आज से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.