— मैट्रिक परीक्षा के लिए शुल्क सामान्य वर्ग के लिए – 830 रुपए
— एससी, एसटी और बीसी-1 – 730 रुपए
— गृहविज्ञान, नृत्य, संगीत और ललित कला के सामान्य कोटि के लिए – 855 रुपए
— गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत और ललित कला के एससी, एसटी और बीसी-1 के लिए – 755 रुपए
— इंटरमीडिए के लिए शुल्क निर्धारण नियमित और स्वतंत्र कोटि के लिए – 1220 रुपए
— क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क – 1520 रुपए
इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दो बार एडमिट कार्ड जारी करेगा। पहली बार डमी एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। इसके बाद मिड एग्जाम के बाद दिसंबर में दूसरी बार डमी एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस दौरान परीक्षार्थी अपने नाम, अभिभावक के नाम, फोटो आदि की त्रुटि में सुधार कर सकेंगे। फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिनों पहले जारी किया जाएगा।