परीक्षा

Big News: जेईई-नीट फॉर्म में सुधार के लिए मिला दूसरा चांस, खोली गई करेक्शन विंडो

NEET, JEE Main Exam: नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट और जेईई मेंस परीक्षा के लिए करेंक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है।

Apr 03, 2020 / 01:27 am

Jitendra Rangey

NEET, JEE Main Exam: नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट और जेईई मेंस परीक्षा के लिए करेंक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के फॉर्म भरे हैं और किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो वह 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच अप्रैल और मई के लिए प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह बहुत सावधानी से आवेदन फॉर्म में सुधार करें, क्योंकि इसके बाद आवेदन फॉर्म में सुधार करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता होती है।
बता दें, नीट 2020 के लिए कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए पंजीकरण किया है।

Hindi News / Education News / Exam / Big News: जेईई-नीट फॉर्म में सुधार के लिए मिला दूसरा चांस, खोली गई करेक्शन विंडो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.