…
•Nov 09, 2020 / 08:56 pm•
विकास माथुर
कुचामन सिटी शहर मे कांस्टेबल परीक्षा के बाद कुछ इस तरह बसों मे चढते नजर आये कांस्टेबल अभ्यर्थी: फोटो- महेश झाला
जोधपुर के पावटा मान जी का हत्था क्षेत्र में पुलिस भर्ती को लेकर निजी बसों का जाम लगने से सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आयी। ऐसे में लोग बिना मास्क के बसों के पास खड़े दिखाई दिए। फोटो- जेके भाटी
भरतपुर के सेंट पीटर स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर जयपुर के जगतपुरा से 2 वर्षीय बालक को लेकर राजू अपनी पत्नी संतोष को मोटरसाइकिल पर परीक्षा देने आया। उसका कहना था कि पीलूपुरा गुर्जर आंदोलन को लेकर बस कभी भी बंद हो सकती थी उस की आशंका को लेकर मोटरसाइकिल पर आना पड़ा। फोटो: विनोद शर्मा
धौलपुर शहर में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एक निजी महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर लगी परीक्षार्थियों की कतार। फोटो: नरेश लवानिया
बीकानेर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान फोर्ट स्कूल परीक्षा केन्द्र के बाहर एक महिला परीक्षार्थी के कान में बंधी बाली को खोलने में मदद करती महिला पुलिस कांस्टेबल। फोटो: नौशाद अली
बीकानेर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सार्दुल स्कूल परीक्षा केन्द्र के बाहर चेहरे पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कतार में खड़े परीक्षार्थी। फोटो नौशाद अली
जयपुर में कॉन्स्टेबल भर्ती का परीक्षा केंद्र भवानी निकेतन। फ़ोटो अनुग्रह सोलोमन
Hindi News / Photo Gallery / Education News / Exam / कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान हुई अव्यवस्थाएं…