यह भी पढ़ेंः- Bill Gates ने कहा, कोरोना को हराने में भारत की होगी अहम भूमिका
छात्रों को मिला आवेदन करने का एक और मौका
भारतीय प्रबंधन संस्थान समेत देश के टॉप मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कराने वाले इंस्टीट्यूट में एडमीशन लेने से पहल कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानी कैट क्वालिफाई करना होता है। जिसमें रैंकिंग के आधार पर कॉलेज इंस्टीट्यूट और बाकी सुविधाएं मुहैया होती है। इस टेस्ट के लिए आवेदन करना होता है, जिसकी आखिरी तारीख 16 सितंबर 2020 थी, जिसे आगे 23 सितंबर 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना की वजह से दुनिया 3.7 करोड़ लोग हुए अत्यधिक गरीब
ग्रेजुएशन पास करना बेहद जरूरी
यह खबर उन छात्रों के लिए काफी बड़ी है जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। अब वो आराम से आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दें कि कैट को क्वालिफाई करने के लिए ग्रेजुएशन पास होना बेहद जरूरी है। उसके बिना कोई भी कैट के एग्जाम को क्वालिफाई नहीं कर सकता है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
यह भी पढ़ेंः- देश की इकोनाॅमी के लिए अच्छी खबर, पिछले साल के मुकाबले करीब 4 गुना कम हुआ व्यापार घाटा
इस तारीख को होगा एग्जाम
– कैट 2020 का आयोजन रविवार, 29 नवंबर 2020 को होगा।
– परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 को जारी होगा।
– उम्मीदवार कैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट से 28 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
– यह परीक्षा कंप्यूटर मोड पर होगी।