परीक्षा

Kendriya Vidyalaya Sangathan ने जारी किया KVS 2018 Result, यहां देखें

Kendriya Vidyalaya Sangathan ने 3 नवंबर को आयोजित की गई KVS 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Nov 17, 2018 / 03:33 pm

सुनील शर्मा

Kendriya Vidyalaya Sangathan,KVS 2018, KVS 2018 exam, KVS 2018 result, KVS 2018 scorecard, govt jobs, sarkari naukri, teacher jobs, employment news, education,

Kendriya Vidyalaya Sangathan ने 3 नवंबर को आयोजित की गई KVS 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। KVS 2018 result को pdf फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड किया गया है जहां से परीक्षार्थी डाउनलोड़ कर अपना रिजल्ट जांच सकते हैं।
जारी किए गए रिजल्ट में 500 उम्मीदवारों को Vice-Principal तथा 188 उम्मीदवारों को Principal की पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस तरह कुल 688 उम्मीदवारों को उतीर्ण घोषित किया गया है। रिजल्ट घोषित करते समय Kendriya Vidyalaya Sangathan ने General, OBC, ST, SC, OH, VH, HH वर्गों की कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है।
रिजल्ट के साथ ही इंटरव्यू की डेट्स भी घोषित कर दी गई है। प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए सफल रहे अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 29, 30 नवंबर तथा 3,6 दिसंबर को लिए जाएंगे। वाइस-प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए इंटरव्यू 10 दिसंबर तथा 14 दिसंबर को आयोजित होगा। इंटरव्यू केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निम्न पते पर होंगे
Kendriya Vidyalaya Sangathan (Hqrs)
18 Institutional area
Shaheed Jeet Singh Marg
New Delhi 110016

इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के नतीजों के आधार पर सफल रहे उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। साथ ही ऑनलाइन मोड में KVS 2018 लिखित परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2018 में Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) ने Principals, Vice-Principals, PGTs, TGTs, Librarians तथा PRTs टीचर्स के 8339 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इनमें से Principals एवं Vice-Principals के पदों हेतु एग्जाम हो चुके हैं और एग्जाम में सफल रहे कैंडीडेट्स के इंटरव्यू की डेट्स भी आ चुकी है जबकि अन्य पदों पर भर्ती के लिए 22-23 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Education News / Exam / Kendriya Vidyalaya Sangathan ने जारी किया KVS 2018 Result, यहां देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.