scriptपरीक्षा से पहले पेपर आया बाहर, रद्द हो सकती है जेल प्रहरी परीक्षा! | Jail Prahari Exam 2018 may be cancelled, paper out on mobile | Patrika News
परीक्षा

परीक्षा से पहले पेपर आया बाहर, रद्द हो सकती है जेल प्रहरी परीक्षा!

लंबे समय बाद हुई जेल प्रहरी परीक्षा पर नकल गिरोह ने संकट खड़ा कर दिया। रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहली पारी का पेपर अभ्यर्थियों के पास आ गया था।

Oct 30, 2018 / 02:34 pm

सुनील शर्मा

Sarkari Naukri,rojgar samachar,latest government jobs,latest jobs hindi,jail warder,jail prahari,Jail Prahari recruitment 2018,Jail Warder recruitment 2018,Jail Prahari vacancy 2018,Jail Prahari online application process,Jail Prahari bharti 2018,Sarkari Naukri Rajasthan,Police Governmet Jobs,Sarkari Naukri Police,Jail Warder Sarkari Naukri,Rajasthan jail 670 vacancy,जेल प्रहरी भर्ती 2018,राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2018,Rajasthan Jail prahari Question paper 2018,jail prahari bharti paper 2018,jail warder admit exam paper 2018,Rajasthan Jail warder question paper exam 2018,jail prahari question bank Exam 2018,Rajasthan Jail warden question paper exam 2018,

Sarkari Naukri,rojgar samachar,latest government jobs,latest jobs hindi,jail warder,jail prahari,Jail Prahari recruitment 2018,Jail Warder recruitment 2018,Jail Prahari vacancy 2018,Jail Prahari online application process,Jail Prahari bharti 2018,Sarkari Naukri Rajasthan,Police Governmet Jobs,Sarkari Naukri Police,Jail Warder Sarkari Naukri,Rajasthan jail 670 vacancy,जेल प्रहरी भर्ती 2018,राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2018,Rajasthan Jail prahari Question paper 2018,jail prahari bharti paper 2018,jai

लंबे समय बाद हुई जेल प्रहरी परीक्षा पर नकल गिरोह ने संकट खड़ा कर दिया। रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहली पारी का पेपर अभ्यर्थियों के पास आ गया था। एसओजी ने कूकस स्थित आर्य इंस्टीट्यूट में परीक्षा देकर निकले २ अभ्यर्थियों को पकड़ा है। दोनों के पास परीक्षा से पहले पेपर उनके मोबाइल में आ गया था। जबकि एटीएस ने रविवार शाम जेल प्रहरी परीक्षा के तृतीय पेपर को शुरू होने से पहले बाहर लाने के मामले में ७ लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की सूचना पर परीक्षा करा रहे जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय ने उक्त पेपर को रद्द कर रिजर्व पेपर से यह परीक्षा करवाई।
एसओजी-एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह एएसपी करण शर्मा के निर्देशन में टीम कूकस आर्य कॉलेज पहुंची। टीम पहुंची उससे पहले परीक्षा का पर्चा लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर में जा चुके थे। पेपर उनके मोबाइल में था। परीक्षा होने के बाद दोनों अभ्यर्थियों ने जैसे ही मोबाइल लिया, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मोबाइल चेक किया तो संबंधित उत्तर कुंजी पहले से मौजूद थी। इस पर कालाडेरा के मोहनपुरा निवासी राधेश्याम और हरियाणा के चरखीदादरी हाल मुरलीपुरा निवासी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। परीक्षा के बाद गिरोह के लोग आरोपियों से ५.३० लाख रुपए लेते लेकिन एसओजी की पकड़ में आने के बाद गिरोह के लोग भाग गए। पर्चा लीक करने वालों को एसओजी तलाश रहा है।
एटीएस ने यों पकड़ा गिरोह
इधर, एटीएस को मुरलीपुरा स्थित मरुधरा कोचिंग संचालक जितेन्द्र चौधरी उर्फ जय चौधरी के खिलाफ प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक करने की सूचना मिली। रविवार को पुख्ता सूचना मिली कि कोचिंग संचालक शाम ४ बजे शुरू होने वाली जेल प्रहरी की तृतीय परीक्षा का पर्चा लीक कर रहा है। इस पर टीम ने संचालक को पकड़ लिया, जिसके मोबाइल में परीक्षा का प्रश्न पत्र मिला।
जितेन्द्र ने पेपर अजय यादव से लेना बताया। अजय को बकाया रुपए लेने के बहाने अजय से फोन कर बुलवाया। अजय ने पूछताछ में पेपर नवोदय विद्यायल में शिक्षक के लिए चयनित होने वाले सुरेश गुरुजी से पेपर लेना बताया। उसे पकड़ा तो विकास से और विकास ने ग्रामसेवक जितेन्द्र राव से और जितेन्द्र राव ने राजेन्द्र गुर्जर से पेपर लेना बताया। सभी को पकड़ कर मोबाइल से उत्तर कुंजी बरामद की गई। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राजेन्द्र गुर्जर जिससे पेपर लाया, उसकी अभी तलाश जारी है।

Hindi News / Education News / Exam / परीक्षा से पहले पेपर आया बाहर, रद्द हो सकती है जेल प्रहरी परीक्षा!

ट्रेंडिंग वीडियो