परीक्षा

10वीं पास के लिए IB में निकली बंपर भर्ती, ऐसे होंगे पेपर पैटर्न और सवाल, यहां जाने

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हाल ही सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के कुल 1,054 पदों पर भर्ती के लिए Intelligence Bureau Recruitment 2018 नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Oct 24, 2018 / 03:23 pm

सुनील शर्मा

Intelligence bureau recruitment,IB Recruitment,IB Security Assistant/Executive Recruitment 2018,IB recruitment 2018,IB Recruitment Security assistnat,IB SA/EXE Exam 2018,IB SA/EXE Exam dates,IB SA/EXE application,
intelligence bureau recruitment 2018, intelligence bureau recruitment paper pattern, ib jobs 2018, ib jobs 2019, intelligence bureau vacancy, intelligence bureau recruitment papers, govt jobs, sarkari naukri, rojgar samachar, government jobs

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हाल ही सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के कुल 1,054 पदों पर भर्ती के लिए Intelligence bureau recruitment 2018 नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। IB Exam Pattern for Security Assistant 2018 के इन पदों के लिए आवेदन शुरु हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2018 है।
IB Exam Pattern for Security Assistant 2018 के लिए आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ एजुकेशन से कक्षा 10वीं और समकक्ष पास होना अनिवार्य। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र से जुड़ी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। साथ ही इंटेलिजेंस वर्क में फील्ड एक्सपीरियंस भी हो।
ऐसा होगा intelligence bureau recruitment paper pattern , इस तरह होगा चयन
इंटेलीजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदकों को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। ये तीन चरण हैं, (1) Preliminary Exam (Tier I), (2) Mains Exam (Tier II), (3) Interview/ Personality Test
इनमें Preliminary Exam तथा Mains Exam दोनों ही लिखित परीक्षाएं होंगी जबकि तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा। लिखित परीक्षा, स्पोकन एबिलिटी, इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

ऐसा होगा पहले चरण का पेपर IB Exam Pattern for Prelims – Tier I
पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 अंकों का एक ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इस एग्जाम में General Awareness, Quantitative Aptitude, Logical Reasoning एवं English Language से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत प्रश्न पर 0.25 मार्क्स की कटौती की जाएगी। इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही अगले चरण में जाने का अवसर मिलेगा।
दूसरे चरण में ऐसा होगा IB Exam Pattern for Mains – Tier II
इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली इन पोस्ट्स के लिए प्रथम चरण में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को अगले चरण की परीक्षा में बैठना होगा। इस पेपर में 50 अंकों का पेपर होगा। पेपर में दो पार्ट होंगे, (1) Translation of Passage from English to local dialect, (2) Spoken ability. इस एग्जाम में न्यूनतम 20 अंक लाने आवश्यक होंगे।
तीसरे चरण में पर्सनेलिटी जांचने के लिए होगा IB Exam Pattern for Interview
दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम स्तर पर आवेदक को इंटरव्यू क्लीयर करना होगा। इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। तीनों एग्जाम्स की परफॉर्मेंस के आधार पर ही आवेदन को इंटेलीजेंस ब्यूरो में नियुक्ति दी जाएगी।
IB Questions Paper में पूछे जाएंगे इस तरह के प्रश्न
Q. (1) संविधान की धारा 371A किस राज्य को विशेष अधिकार देती है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

Q. (2) मुहम्मद-बिन-तुगलक के समय दीवान-ए-कोही किस विभाग से संबंधित था?
(a) भूमि सुधार
(b) जल संसाधन
(c) कृषि
(d) सैन्य
Q. (3) चन्द्रमा की अंदरुनी कोर किस तरह की है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैसीय
(d) धात्वीय

Q. (4) हाई कोर्ट के किसी भी जज का तबादला करने का अधिकार किसके पास है?
(a) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सलाह पर प्रधानमंत्री
Q. (5) किसने गांधी तथा इर्विन, इन दोनों को महात्मा की उपाधि दी थी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) इंदिरा गांधी
(d) सरोजिनी नायडु

Q. (6) निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य नहीं है?
(a) अमरीका
(b) चीन
(c) रुस
(d) भारत
Q. (7) किसी ठोस वस्तु को द्रव अवस्था में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) संलयन
(b) जमना
(c) उबलना
(d) इनमें से कुछ भी नहीं

Q. (8) कौनसे उपनिषद में चार आश्रमों का उल्लेख मिलता है?
(a) जाबाल उपनिषद
(b) एतरेय उपनिषद
(c) मंडूक उपनिषद
(d) ब्रह्मोपनिषद
Q. (9) निम्न से कौनसा पॉलीमर नॉन-स्टीकी पैन (तवा) बनाने के काम आता है?
(a) टेफ्लॉन
(b) थर्मोप्लास्टिक पोलियूरेथेन्स
(c) पोलीप्रॉपिलीन
(d) नायलॉन

Q. (10) प्लेग रोग में शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है?
(a) श्वांस नली
(b) फेफड़े
(c) नर्वस सिस्टम
(d) आंतें
Q. (11) निम्न में से किसे English Poetry का फादर कहा जाता है?
(a) नेपोलियन
(b) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(c) ज्यॉफ्री कौसर
(d) शेक्सपीयर

Hindi News / Education News / Exam / 10वीं पास के लिए IB में निकली बंपर भर्ती, ऐसे होंगे पेपर पैटर्न और सवाल, यहां जाने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.