परीक्षा

Competition Exams में अक्सर पूछे गए हैं General Knowledge से जुड़ें ये प्रश्न, आप भी करें खुद का आकलन

आज हम आपको General Knowledge से जुड़ें ऐसे प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे है जो अक्सर Competition Exams में आए हुए हैं

Sep 28, 2018 / 04:24 pm

कमल राजपूत

Competition Exams में अक्सर पूछे जाते हैं General Knowledge से जुड़ें ये प्रश्न, आप भी करें खुद का आकलन

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। कोई भी कॉम्पीटिशन एग्जाम हो, उसमे एक पेपर सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का जरूर होता है। परीक्षार्थी गणित और रीजिनिंग जैसे विषय पर तो नियमित प्रेक्टिस के द्वारा कमांड कर लेते है लेकिन सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसका न तो कोई Particular दायरा होता है और न ही इसका शार्टकट। आज हम आपको General Knowledge से जुड़ें ऐसे प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे है जो अक्सर Competition Exams में आए हुए हैं। ये General Knowledge Question Paper आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बहुत मदद करेंगे। सामान्य ज्ञान ये प्रश्न कई बार UPSC,SSC Exams में पूछे जा चुके हैं।

प्रश्न 1. भारत के किस समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरस्कार-2009 मिला ?
प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?
प्रश्न 3. अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने ‘एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार’ 2015 जीता है?
प्रश्न 4. हाल में दिंवगत हुए मल्ली मस्तान बाबू का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था?
प्रश्न 5. ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?
प्रश्न 6. मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
प्रश्न 7. 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
प्रश्न 8. ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
प्रश्न 9. GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
प्रश्न 10. 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता” बाल चन्द्र नेमदे ” किस भाषा के लेखक है ?
प्रश्न 11. कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है
प्रश्न 12. भारत और अमरीका के बीच “पेस(PACE)” कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है ?
प्रश्न 13. “एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) ” विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?
प्रश्न 14. कौन सा देश नवजात शिशु से “अंग दान” करने में सफल हो गया है ?
प्रश्न 15. “दीनदयाल अंत्योदय योजना ” किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है ?
प्रश्न 16. हाल ही में खबरों में रहे, पेरूमल मुरुगन है एक ?
प्रश्न 17. केन्द्र सरकार की ” हृदय ” योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?
प्रश्न 18. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
प्रश्न 19. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
प्रश्न 20. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सैन्य युद्धाभ्यास हरिमऊ शक्ति 2018 आरंभ किया है?
प्रश्न 21. किस राज्य को हाल ही में, ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार मिला है?
प्रश्न 22. किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?
प्रश्न 23. किस देश की सरकार ने हाल ही में, सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है?
प्रश्न 24. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?
प्रश्न 25. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?
प्रश्न 26. निम्न में से किस देश ने ‘भेदभाव’ के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?
प्रश्न 27. केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को किस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए?
प्रश्न 28. निम्न में से किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता?
प्रश्न 29. विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?
प्रश्न 30. भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

Hindi News / Education News / Exam / Competition Exams में अक्सर पूछे गए हैं General Knowledge से जुड़ें ये प्रश्न, आप भी करें खुद का आकलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.