उल्लेखनीय है कि National Testing Agency (NTA) जून 2019 में ‘Assistant Professor’ और ‘Junior Research Fellowship एवं Assistant Professor both’ के लिए UGC NET exam 2019 का आयोजन करेगी।
UGC NET 2019 Exam Syllabus and Pattern
यूजीसी नेट परीक्षा एग्जाम में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर्स की अवधि तीन घंटे की होगी तथा दोनों एक ही दिन दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। परीक्षा 20, 21, 24, 250 26, 27 और 28 जून को कई सत्रों में आयोजित की जाएगी।
UGC NET June 2019 एग्जाम नए सिलेबस के आधार पर ही होगा। इसके साथ ही इस बार एग्जाम पैटर्न में भी कुछ बदलाव किया गया है। इसलिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://ntanet.nic.in/ पर जाकर नए एग्जाम सिलेबस, पैटर्न तथा अन्य सभी नियमों की जानकारी अवश्य ले लें। UGC NET 2019 exam पूरी तरह ऑनलाइन तथा कम्प्यूटर आधारित होगी।
NTA UGC NET 2019 Admit Card
आवेदन करने के बाद अगले महीने 7 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 तक आवेदक अपने फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे। इसके बाद 15 मई 2019 से आवेदन अपने NTA UGC NET 2019 Admit Card डाउनलोड़ कर सकेंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ लें तथा परीक्षा में इन नियमों का पालन करें।
UGC NET Exam Result 2019
NTA द्वारा UGC NET Exam का Result 15 जुलाई 2019 तक घोषित कर दिया जाएगा।
एक नजर गत वर्ष के आंकड़ों पर
गत वर्ष भी NTA ने UGC NET December 2018 एग्जाम 18 से 22 दिसंबर, 2018 तक देश के 235 शहरों में 598 परीक्षा केंद्रों पर प्रति दिन दो शिफ्ट्स में आयोजित की थी। कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 9 लाख 56 हजार 837 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।