मालूम हो कि 12वीं के बाद बहुत सारे छात्र इंजीनियर बनने की चाहत रखते हैं। ऐसे छात्र आईआईटी जेईई (Joint Entrance Test) मेन और एडवांस परीक्षा देते हैं। अप्रैल के महीने के शुरुआत में ही जेईई मेन सेशन टू परीक्षा होने वाली है। जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
यह भी पढ़ें
जेईई मेन परीक्षा देने जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये गलती, यहां देखें ड्रेस कोड संबंधित दिशा-निर्देश
12वीं के बाद छात्र नौकरी की तलाश में कई कंपटीशन लेवल की परीक्षा के लिए भी आवेदन करते हैं। वहीं कई छात्र सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करते हैं। बता दें, अप्रैल महीने में एनडीए की परीक्षा भी होगी। एनडीए (NDA) की परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कमर कस लें।
वहीं इस महीने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित CDS (Combined Defence Service) परीक्षा का आयोजन भी होगा। इस परीक्षा की तारीख 21 अप्रैल (Exams in April 2024) निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपनी तैयरी पक्की रखें। करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें और सैंपल पेपर जरूर बनाएं।