परीक्षा

परीक्षा हॉल में घुसने से रोका, उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत

महाराष्ट्र के नांदेड में कृषि सहायक के पद की परीक्षा के लिए पांच मिनट के विलंब से पहुंचे एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में शनिवार को घुसने नहीं दिया गया जिससे उसे दिल का गंभीर दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।

Feb 24, 2019 / 01:37 pm

जमील खान

Heart Attack

महाराष्ट्र के नांदेड में कृषि सहायक के पद की परीक्षा के लिए पांच मिनट के विलंब से पहुंचे एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में शनिवार को घुसने नहीं दिया गया जिससे उसे दिल का गंभीर दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, गजानन शंकरराव देशमुख कृषि सहायक पद के लिए परीक्षा देने होराइजन कॉलेज केंद्र पर पहुंचा था, लेकिन पहुंचने में केवल पांच मिनट का विलंब होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2019 : सैन्यकर्मियों के बच्चों को मिलेगी विशेष छूट

इस घटना से आहत गजानन को दिल का गंभीर दौरा पड़ा। इसके बाद उसे तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई।
यह भी पढ़ें
कला स्नातक एवं बी.ए. एडिशनल की फरवरी में स्थगित हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, यहाँ देखें

Hindi News / Education News / Exam / परीक्षा हॉल में घुसने से रोका, उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.