बता दें कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई को नई परीक्षाओं के शेड्यूल पर काम करने का निर्देश दिया था। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के नए शेड्यूल पर काम कर रहा है और शेड्यूल तैयार होने के बाद बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अपलोड कर देगा। स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़े हर अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें और फर्जी खबरों से सावधान रहें।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अपनी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थीं और कहा था कि संशोधित तारीखों पर निर्णय स्थिति का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा। फिलहाल एक्जाम को लेकर कोई डेट तय नहीं की गई है।