scriptDUET-2019 admit card: DU में एंट्रेंस टेस्ट का ऐडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड | DUET-2019 admit card: download DU admission entrance exan admit card | Patrika News
परीक्षा

DUET-2019 admit card: DU में एंट्रेंस टेस्ट का ऐडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

DUET-2019 admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डीयू में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Jun 30, 2019 / 01:43 pm

सुनील शर्मा

DUET 2019 Admit Card, Delhi University, admission, DU, DUET, DUET Admit card, education news in hindi, education, admission, exam

DUET 2019 Admit Card, Delhi University, admission, DU, DUET, DUET Admit card, education news in hindi, education, admission, exam

DUET-2019 admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डीयू में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश पाने के इच्छुक जिन छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वे अपने फॉर्म नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग कर NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से duet Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सेज में एडमिशन के लिए 3 जुलाई से 8 जुलाई, 2019 तक एंट्रेस टेस्ट (DUET) आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 18 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (एनसीआर), गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम और वाराणसी में किया जा रहा है।

ऐसे करें DUET-2019 admit card डाउनलोड
Step I – एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ ओपन करें।
Step II – यहां होमपेज पर ही delhi university ENTRANCE TEST का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step III – इस नए ओपन पेज पर DUET 2019-20: Admit Card का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step IV – अथवा सीधे ही http://ntaexam.cbtexam.in/candidateportal/LoginPage.aspx का लिंक ओपन करें।
Step V – यहां होमपेज पर उपर वाले बॉक्स में फॉर्म नंबर तथा नीचे वाले में डेट ऑफ बर्थ (YYMMDD फॉर्मेट में) सब्मिट कर Login पर क्लिक करें।
Step VI – इसके तुरंत बाद आपको स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

रखें ये सावधानी
एडमिट कार्ड डाउनलोड़ करते समय छात्रों को एडमिट कार्ड पर अपना नाम, विषय समूह, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, परीक्षा केंद्र का नाम, शहर और श्रेणी आदि को सही से देख लेना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्रों को डीयू की हेल्पलाइन पर बात करनी चाहिए।

Hindi News / Education News / Exam / DUET-2019 admit card: DU में एंट्रेंस टेस्ट का ऐडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो