वहीं सीयूईटी परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस साल पहली बार सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam) दो मोड में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा अभी तक सिर्फ ऑनलाइन मोड में होती थी, वहीं अब इसे ऑफलाइन मोड में भी आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
लॉ की 3 साल और 5 साल की डिग्री में क्या है अंतर….जानिए और अपना समय बचाइए
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 को खत्म हुई है। इस साल सीयूईटी परीक्षा दो मोड में आयोजित की जाएगी। इसे हाइब्रिड एग्जाम पैटर्न कहा जा रहा है (CUET UG Exam Pattern)।
सीयूईटी यूजी परीक्षा अप्रैल महीने में 20 तारीख तक जारी की जा सकती है। अभी तक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के जरिए ही परीक्षा की जानकारी मिल पाती थी। लेकिन अब डेटशीट जारी होने से उन्हें पहले से परीक्षा के बारे में आईडिया मिल जाएगा। इसका फायदा उन छात्रों को होगा, जिन्होंने दूसरे जिला या स्टेट का एग्जाम सेंटर डाला है और जिन्हें परीक्षा देने के लिए ट्रैवल करना पड़ सकता है।